Indian Railway : ट्रेन में बच्‍चों के साथ सफर करने पर बिल्कुल मुफ्त मिलती हैं ये सुविधाएं, आज जान लीजिए

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Indian Railway : ट्रेन में बच्‍चों के साथ सफर करने पर बिल्कुल मुफ्त मिलती हैं ये सुविधाएं, आज जान लीजिए

pic


Indian Railway : भारतीय रेलवे देश कि बहुत सी महत्वपूर्ण साधनो में से एक है रेलवे कि सुविधा आने से हर दिन लाखो लोग एक जगह से दूसरे जगह आते जाते है भारतीय रेलवे यात्री को वो हर सुविधा देता है जो एक यात्री को चाहिए और कुछ दिनों से भारतीय रेलवे में बहुत सारी सुविधाएं आई है.

भारतीय रेलवे कि बहुत सी ऐसी सुविधाएं है जो यात्री मुफ्त में उठाते है जैसे – विकलांक सेवा, महिला आरक्षण बर्थ कोटा बुजुर्ग व्यक्ति के लिए सीट इन्ही सुविधाओं में से एक सुविधा एक और है कि.भारतीय रेलवे द्वारा ये भी सुविधा दी गयी है कि 5 साल से छोटे बच्चो के लिए कोई भी टिकट नहीं लगता है.

ये सुविधा खासकर महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद होता है ये सुविधा से बहुत हद तक लाभ होगा और इसका प्रमुख कारन यह है कि महिलाएं ज्यादातर बच्चे को लेकर ट्रेवल करती है तो इस सुविधा से वो अच्छे से ट्रेवल कर सकती है.

बेबी सीट के लिए टिकट अपग्रेड का है ऑप्सन : भारतीय रेलवे ने यह सुविधा अभी सब ट्रेनों में नहीं दी है लेकिन बहुत जल्द ये सुविधा हर ट्रेन में देखीं जाएंगी भारतीय रेलवे टिकट में ही बेबी टिकट के नाम से अपग्रेड करवा सकते है और वो भी बिना किसी शुल्क के, ऐसे 5 से 12 साल के बच्चो के टिकट कुल कीमत से आधा लगता है. इस सुविधा से लोगों को बहुत ज्यादा फायदा होगा.