सरकार की इस खास स्कीम में एक बार लगाए पैसा और जीवन भर पाए 20 हजार की पेंशन, देखें डीटेल्स

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

सरकार की इस खास स्कीम में एक बार लगाए पैसा और जीवन भर पाए 20 हजार की पेंशन, देखें डीटेल्स

pese


पॉलिसी खरीदने में लोग सरकारी बीमा कंपनी Life Insurance Corporation (LIC) पर अधिक भरोसा जताते हैं। ग्राहकों की जरूरतों और हितों को देखते हुए एलआईसी को पोर्टफोलियों में एक से बढ़ कर एक स्कीम है। आज हम यहां पर ऐसे स्कीम के बारे में बात कर रहे हैं, जिसमें आप लाइफ भर पेंशन पा सकते हैं। आज के समय में कमाई के साथ-साथ सेविंग करना बहुत ही जरुरी है, क्योंकि ऐसी कई नौकरियों में पेंशन नहीं मिलती है, जिससे पहले से सरकारी स्कीम में पैसा को लगा कर बुढापें के लिए पैसा का इंतजाम किया जा सकता है।

आज के समय में ज्यादातर लोग कोई न कोई बीमा पॉलिसी खरीदते हैं। ऐसे में आपको ऐसे घर में निवेश करना चाहिए जहां से आपको बेहतर रिटर्न मिल सके। एलआईसी पॉलिसी ( LIC Policy ) आपके पैसे को सुरक्षित रखने का सबसे अच्छा विकल्प्प है ।

देखें क्या है एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी ( LIC Jeevan Akshay Policy )

एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी ( LIC Jeevan Akshay Policy ) में आप एक बार निवेश कर हर महीने 20 हजार रुपए पेंशन पा सकते हैं। आपको एलआईसी की लाइफ सेविंग पॉलिसी ( LIC Policy ) के बारे में जरूर पता होना चाहिए। इस एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी ( LIC Jeevan Akshay Policy ) में आपको एक बार प्रीमियम जमा करना होता है, उसके बाद आपको हर महीने गारंटीड पेंशन मिलती है।

एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी ( LIC Jeevan Akshay Policy ) के लिए ये हैं पात्रता

अगर कोई एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी ( LIC Jeevan Akshay Policy ) को खरीदना चाहता हैं तो इसके लिए पात्रता जरुर देखनी चाहिए। वही जीवन अक्षय पॉलिसी हर कोई नहीं ले सकता है। इसे सिर्फ वही लोग ले सकते हैं जिनकी उम्र 35 साल से लेकर 85 साल के बीच है। आपको पॉलिसी की रकम कैसे चाहिए, इसके लिए भी आपको 10 विकल्प दिए जाते हैं । जिनमें से आप अपना पसंदीदा विकल्प चुन सकते हैं । इस एलआईसी पॉलिसी में एक ही परिवार के दो लोगों, पति-पत्नी या भाई-बहन के बीच ज्वाइंट लाइफ एन्युटी भी ली जा सकती है।

एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी ( LIC Jeevan Akshay Policy ) में कैसे पाएं हर महीनें पेंशन

यदि कोई एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी ( LIC Jeevan Akshay Policy ) को खरीदता है तो पॉलिसी खरीदने वाले की उम्र 75 साल है तो उसे 40 लाख 72 हजार रुपये का निवेश करना होगा। फिर उन्हें हर महीने 20 हजार रुपए पेंशन दी जाएगी।

एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी ( LIC Jeevan Akshay Policy) में ऐसे मिलेगी लाइफ भर पेंशन

वही अगर आप 6 लाख 10 हजार 800 रुपए का प्रीमियम खरीदते हैं तो उन्हें इस प्लान पर 6 लाख रुपए का सम एश्योर्ड मिलेगा। ऐसे में आपको पूरे साल के लिए 76 हजार 650 रुपए पेंशन दी जाएगी। अगर आप यह LIC पेंशन हर महीने लेना चाहते हैं तो आपको 6 हजार रुपये मिलेंगे। और अर्धवार्षिक पेंशन करीब 37 हजार रुपये होगी। एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी ( LIC Jeevan Akshay Policy ) में एक साल में कम से कम 12 हजार पेंशन मिलती है। यह पेंशन निवेशक को मृत्यु तक मिलती है।

जानिए LIC Jeevan Akshay Policy के फायदे

  • एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी में अगर आपको अचानक लोन की जरूरत है तो आप इस प्लान को खरीदने के 90 दिनों के बाद लोन भी ले सकते हैं।
  • आप इस एलआईसी पॉलिसी में निवेश की अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है।
  • इस प्लान को खरीदने के लिए कम से कम 1 लाख रुपये का निवेश करना होगा।
  • भारतीय जीवन बीमा निगम की यह पॉलिसी बहुत शानदार है ।