1 लाख रुपये से कम निवेश जीवनभर मिलेगी पेंशन, हर महीने मिलेंगे 12 हजार रुपये

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

1 लाख रुपये से कम निवेश जीवनभर मिलेगी पेंशन, हर महीने मिलेंगे 12 हजार रुपये

pese


वैसे हम जानकारी देना चाहते हैं कि चाह आप की तरफ से कुछ हिस्सा सेल किया गया है, लेकिन देश में लाखों लोगों का एलआईसी पर भी भरोसा बना हुआ है। साथ ही यहां के पॉलसी की बात करें तो आपको कम रिटर्न करने के साथ अधिक मुनाफा का फायदा मिल जाता है। इसके बारे में आपको विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं।

हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि आपको अक्षय पाॅलिसी का फायदा मिल सकता है। और इस पॉलिसी के मुताबिक आपको एक बार निवेश कर पेंशन का फायदा मिलना शुरु हो जाएगा।

जानकारी के मुताबिक जीवन अक्षय पॉलिसी सिंगल प्रीमियम नॉन लिंक्ड नॉन पार्टिसिपेटिंग और पर्सनल एन्युटी प्लान का फायदा लिया जा सकता है। जिसमें एक बार में निवेश करने के बाद जीवन तक फायदा मिलना शुरु हो जाता है।

LIC जीवन अक्षय पॉलिसी के बारे में जानें

-हम आपको बता दे की इसमे 30 से 85 वर्ष वाले लोग इसका फायदा ले सकते हैं।

-साथ ही इस पॉलिसी खरीदने के 90 दिनों के बाद आपको योजना से कुछ फायदा होना शुरु होता है।

-इसमें यह संयुक्त निवेश की सुविधा भी मिल जाती है।

-साथ ही आप इस पॉलिसी को ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद कर फायदा ले सकते हैं।

LIC जीवन अक्षय पॉलिसी के बारे में चेक करें जानकारी

अगर व्यक्ति की 75 साल की उम्र है तो व्यक्ति को एकमुश्‍त 61,0800 रुपये का प्रीमियम जमा करने की जरुरत होती है। साथ ही इस पर उनका सम-एश्योर्ड अमाउंट 6 लाख रुपये रहने के अलावा देखा जाए तो इसमे सालाना पेंशन 76 हजार 650 रुपये, छमाही पेंशन 37 हजार 35 रुपये, तिमाही पेंशन 18 हजार 225 रुपये तक होने जा रही है।