KIA 7 Seater SUV: 1 लाख देकर लाएं घर, जाने फ़ीचर्स और EMI प्लान

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

KIA 7 Seater SUV: 1 लाख देकर लाएं घर, जाने फ़ीचर्स और EMI प्लान

pic


भारत में छोटी कारों के मुकाबले अब बड़ी कारों की मांग बढ़ती जा रही है। लोग अब एसयूवी या 7 सीटर कार खरीदना पसंद कर रहे हैं। इसकी वजह यह है कि इन कारों में ज्यादा पैसेंजर के साथ-साथ ज्यादा सामान रखने का स्पेस लोगों को मिलता है।

यदि आप भी बड़ी फैमिली के हिसाब से कार खरीदना चाहते है तो KIA कि ये कार आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है। KIA समय-समय पर एक से बढ़कर एक मॉडल भारतीय बाजार में पेश करते रहता है। कंपनी की टॉप सेलिंग एसयूवी की बात करें तो इसमें किया सेल्टोस और सोनेट जैसी जबरदस्त मॉडल शामिल है।

यह गाड़ियां जॉइंट फैमिली के लिए सबसे बेस्ट है। इन गाड़ियों में 7 सीटर के साथ-साथ लग्जरी फीचर भी हैं। इस 7 सीटर गाड़ी को आप फाइनेंस पर भी ले सकते है। कंपनी के पेट्रोल मॉडल को आप 1 लाख देकर डाउन पेमेंट पर घर ला सकते है।

इस बेहतरीन गाड़ी के 19 वेरिएंट की कीमत 9,60,000 रूपये से 17,70,000 रूपये तक है। इसमें ग्राहकों को डीजल और पेट्रोल दोनों ही वेरिएंट मिलते हैं। यह गाड़ी मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मोड में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि गाड़ी 1 लीटर पेट्रोल में 21 किलोमीटर का माइलेज देती है।

1 लाख देकर लाएं घर :

बात करें KIA के 7 सीटर के कीमत की तो इसकी शोरूम कीमत 9,60,000 रूपये है और ऑन रोड कीमत 10,72,363 रूपये है। यदि आप एक बार में इतनी बड़ी राशि जमा नहीं कर सकते है तो आप EMI पर एक लाख की डाउन पेमेंट करके इसे घर ला सकते है।

आपको 9,72,363 रूपये का लोन 9.8% की ब्याज दर से मिलेगा। यानी हर महीने 20,564 रूपये की किस्त आपको देनी होगी।


ले सकते है KIA Carens :

Kia Carens की कीमत 8,99,000 रूपये से शुरू होती है. 10 लाख रूपये तक की रेंज में इसमें ग्राहकों को दो पेट्रोल वेरिएंट प्रीमियम और प्रेस्टीज मिलते हैं। इसमें आपको 6 या 7 सीटर का ऑप्शन मिल जाता है।

इस गाड़ी में कई लेटेस्ट फीचर्स है, स्पेशली 10.25 इंच एचडी टचस्क्रीन डिस्पले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, बोस साउंड सिस्टम, एयर प्यूरीफिकेशन, फ्रंट और सनरूफ के लिए वेंटिलेशन मिलेगा।