Keeway: बजट में लॉन्च हुई दो नई स्पोर्ट्स बाइक, कम कीमत में मिलेगा दमदार पॉवर और फीचर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Keeway: बजट में लॉन्च हुई दो नई स्पोर्ट्स बाइक, कम कीमत में मिलेगा दमदार पॉवर और फीचर

pic


Keeway : विश्व की प्रतिष्ठित टू व्हीलर कंपनी Keeway कुछ दिनों में काफी अच्छे-अच्छे बाइक्स को लॉन्च किया है। अब कंपनी अपनी दो नई बाइक Keeway K300 N नेकेड और Keeway K300 R को लॉन्च किया है। यह दोनों स्पॉट सेगमेंट की 300cc इंजन वाली बाइक है।

इसमें Keeway K300 N की कीमत 2.65 लाख से 2.85 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। वहीं Keeway K300 R की कीमत 2.99 लाख रुपए से 3.20 लाख के बीच है। दोनों ही अपने-अपने केटेगरी की बेस्ट लुकिंग बाइक में गिनी जाती है।

Keeway बाइक्स के इंजन :

Keeway की दोनों बाइक्स में 293.4 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8750 आरपीएम पर 27.5 पीएस का पॉवर और 7000 आरपीएम पर 25 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

इन इंजन स्कोर 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें स्लिपर क्लच भी मिलता है। यह दोनों बाइक्स 12 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आते हैं। स्टील रेलिंग फ्रेम पर बनाई गई इन बाइक के पीछे मोनोशॉक कर आगे 37 एमएम का फॉर्क सस्पेंशन दिया गया है।

लुक और डाइमेंशन :

इन दोनों बाइक में आपको तीन कलर ऑप्शन सिलते हैं, जिसमें ब्लैक, वाइट और रेड शामिल है। दोनों ही में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, कंसोल, अंदर स्लग एग्जॉस्ट और ऑल एलइडी लाइटिंग सिस्टम दिया गया है। दोनों बाइक्स में आपको ड्यूल चैनल एबीएस के साथ आता है।


इसके फ्रंट व्हील में 4 पिस्टन कैपिलर्स के साथ 293 एमएम का डिस्क ब्रेक मिलता है। वही पीछे वाले व्हील में सिंगल पिस्टन कैपिलर के साथ 220 एमएम का डिस्क ब्रेक मिलता है।

इसमें आपको एलॉय व्हील के साथ कंफर्टेबल सीट भी दिए गए हैं जिससे आप बड़े आराम से लंबी राइड कर सकते हैं।