लॉन्च के साथ की Lamborghini Urus ने मचाया तहलका, बनी देश की सबसे Luxurious SUV

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

लॉन्च के साथ की Lamborghini Urus ने मचाया तहलका, बनी देश की सबसे Luxurious SUV

pic


Lamborghini Urus Performante : लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) ने अपनी एसयूवी यूरूस परफॉर्मेंट (Urus Performante) को देश के प्रीमियम कार सेगमेंट में पेश किया है। इस एसयूवी को कंपनी की तरफ से इसी साल अगस्त में ग्लोबली पेश किया गया था।

इसकी एक्सशोरूम कीमत देश के मार्केट में 4.22 करोड़ रुपये रखी गई है। वैसे तो लेम्बोर्गिनी यूरूस और Toyota Fortuner का किसी भी तरह से कोई कंपेरिजन नहीं है।

लेकिन अगर कीमत से तुलना करें तो एक यूरूस की कीमत पर लगभग 12 Toyota Fortuner को आप खरीद सकते हैं। Toyota ने अपनी कार Fortuner को 32.59 लाख रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा है।

Lamborghini Urus Performante का इंजन और पावरट्रेन

कंपनी ने अपनी इस एसयूवी में 4.0 लीटर का ट्विन-टर्बो वी8 इंजन दिया है। यही इंजन आपको रेगुलर Urus में भी मिलता है। लेकिन यूरूस परफॉर्मेंट का इंजन 666 hp यानी स्टैंडर्ड Urus से 16 hp ज्यादा पावर जनरेट करने में सक्षम है।

वहीं इसकी क्षमता 850 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की भी है। यह रेगुलर Urus के बराबर है। यह एसयूवी महज 3.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

इसमें आपको 306 किलोमीटर प्रति घंटे का टॉप स्पीड मिल जाता है। कंपनी अपनी नई Lamborghini Urus Performante में चार ड्राइविंग मोड क्रमशः स्ट्राडा (स्ट्रीट), स्पोर्ट, कोर्सा (ट्रैक) और रैली उपलब्ध कराती है।

इसके डिजाइन में आपको कुछ खास बदलाव नही देखने को मिलेंगे। हालांकि इसमें ज्यादा अग्रेसिव फ्रंट बम्पर, कूलिंग वेंट्स के साथ नया बोनट और बहुत सारे कार्बन फाइबर एलिमेंट दिए गए हैं।

इसमें आपको नया टाइटेनियम एग्जॉस्ट भी मिलता है। यह पहले के मुकाबले 47 किलोग्राम हल्का हो गया है। Urus Performante के केबिन में भी कंपनी ने कुछ बदलाव किए हैं।

Lamborghini Urus Performante का देश के बाजार में मौजूद ऑडी आरएसक्यू8 और एस्टन मार्टिन डीबीएक्स 707 जैसी कारों के साथ होगा। आपको बता दें कंपनी की यह एसयूवी भारत मे बहुत पॉपुलर है। इसे देश के कई एक्टर और बिज़नेस मैन काफी पसंद करते हैं।