लॉन्च होगी 90 के दसक की लेजेंडरी बाइक, शानदार लुक से जीतेगी युवाओं का दिल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

लॉन्च होगी 90 के दसक की लेजेंडरी बाइक, शानदार लुक से जीतेगी युवाओं का दिल

pic


Yamaha RX100 : यामहा की अब तक की सबसे पॉपुलर बाइक रही RX100 को फिर से लांच करने की बात कही जा रही है। कंपनी के सीईओ ने बहुत जल्द इसके नए वर्जन को लांच करने की बात कही है।

इसमें आपको पहले से ज्यादा फीचर्स और पावर देखने को मिलेगा। यामाहा आर एक्स 100 भारत की पहली बाइक्स में से है जिसे टू व्हीलर सेगमेंट को बढ़ाने में योगदान के रूप में देखा जाता है।

1985 से 2000 के बीच इस बाइक का क्रेज युवाओं के सिर पर चढ़ा हुआ था। आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने भी सबसे पहले इस बाइक को अपने गेराज में शामिल किया था।

यह उस समय की स्पोर्ट्स बाइक थी। जैसे आज के समय रॉयल एनफील्ड बुलेट को खरीदने के लिए युवा जी जान लगा देते हैं उस समय इस बाइक के लिए भी ऐसा ही क्रेज हुआ करता था।

इसकी मैन्युफैक्चरिंग सबसे पहले 1985 में शुरू की गई थी और फिर 96 आते-आते इसे बंद कर दिया गया था। इसे बंद करने के पीछे बहुत से कारण बताएं गए थे। लेकिन उसमें सबसे मुख्य कारण था सरकारी नियमों में हुए बदलाव।

समय के साथ बढ़ती प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार ने सभी कंपनियों को इंजन में बदलाव करने को कहा था। इसे यामहा ने ना मानते हुए अपने बाइक को बंद कर दिया। इसका खामियाजा कंपनी आज भी भुगत रही है।

बजट सेगमेंट में यामहा की एक भी बाइक आज के समय सड़कों पर नहीं दिखती और एक समय था जब हर दस में से एक बाइक यामाहा RX100 हुआ करती थी। यामहा की ओर से आधिकारिक जानकारी दिया गया है।

जिसमे बताया गया है इसके नए मॉडल को लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल इसकी कोई संभावित तारीख तो नहीं बताया गया है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि 2025 या 26 तक इसे बिल्कुल नए अवतार में लाया जाएगा।

फिलहाल इसे किस प्रकार से बनाया जाए इस पर बात हो रही है। उम्मीद है की इस बार इसमें 100cc से ज्यादा का इंजन मिलेगा। वही कंपनी इसे इलेक्ट्रिक वैरीअंट में भी लॉन्च कर सकती है।

इसकी पूरी संभावना बताई जा रही है क्योंकि 25- 26 तक भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट काफी बड़ा हो चुका होगा और इस सेगमेंट में अपनी बाइक को लांच कर या भारी मुनाफा कमा लेगी।