पोस्ट ऑफिस स्कीम में पैसा लगाने वालों की लगी लॉटरी, अब होगा ज्यादा फायदा, देखें डिटेल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

पोस्ट ऑफिस स्कीम में पैसा लगाने वालों की लगी लॉटरी, अब होगा ज्यादा फायदा, देखें डिटेल

pese


इनमें पोस्ट ऑफिस FD , एनएससी और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना सहित लघु बचत जमा योजनाएं शामिल हैं। देखा जाए तो इन सब पर 1.1 फीसदी ब्याज दर का इजाफा किया गया है। सरकार ने कहा कि ये नई ब्याज दरें 1 जनवरी 2023 से लागू हो जाएंगी। खासतौर पर सरकार ने पोस्ट स्कीम में निवेश करने वालों को बड़ा फायदा दिया है।

बदल जाएगी ब्याद दरें

वित्त मंत्रालय की तरफ से इस बारे में जानकारी देते हुए कहा गया कि एनएससी (NSC), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना और किसान विकास पत्र पर दी जाने वाली ब्याज दर में 1.1 फीसदी का इजाफा किया गया है। वैसे बता दें कि सभी स्कीम पर टैक्स लगता है। ये नई ब्याज दरें 1 जनवरी से लागू हैं।

इतनी हो जाएगी ब्याज दर

देखा जाए तो अब राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र पर 7 फीसदी, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में 8 फीसदी, 1 से 5 साल की अवधि वाली पोस्ट ऑफिस FD की ब्याज दर में 1.1 तक इजाफा हो जाएगा।

इसके साथ ही मासिक आय योजना में अब 7.1 फीसदी ब्याज दिया जाएगा। वहीं इनमें ऐसी कुछ योजनाएं शामिल हैं, जिनमें लगातार दूसरी तिमाही में ब्याज दर में इजाफा किया गया है।

FD पर ब्याज

नई ब्याज दरों के अनुसार पोस्ट ऑफिस (POst Office) में 1 साल की FD पर 6.6 फीसदी, 2 साल की FD पर 6.8 फीसदी, 3 साल की FD पर 6.9 फीसदी और 5 साल की FD पर 7 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर जनवरी-मार्च के दौरान 0.4 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा। इस योजना पर 8 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं केवीपी की ब्याज दर बढ़कर 7.2 फीसदी हो गई है।