MG Electric Convertable जल्द होगी लॉन्च, देखें इस मिनी क्यूट कार की फर्स्ट लुक

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

MG Electric Convertable जल्द होगी लॉन्च, देखें इस मिनी क्यूट कार की फर्स्ट लुक

pic


MG Electric Convertable: भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में हर तरह की गाड़ियां देखने को मिल जाती है। यहाँ पर कंपनियों ने सभी की जरूरतों को ध्यान में रखकर इलेक्ट्रिक गाड़ियों को पेश किया है। ऐसे में आज हम आपको MG कंपनी की एक बेहतरीन कार के बारे में बताएंगे,


जिसे कंपनी जल्द ही भारत के बाजार में उतारने की योजना बना रही है। कंपनी की ये कार मिनी कन्वर्टिबल Wuling AIR EV पर बेस्ड है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को बाजार में ₹10 लाख से ₹15 लाख की कीमत पर पेश करे।

वाहन निर्माता कंपनी MG ने भारत के मार्केट में पहले भी Wuling आधारित गाड़ियों को पेश किया है। अब कंपनी की ये नई कार AIR EV पर बेस्ड होने वाली है। इसका नाम E230 हो सकता है। कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को इंडोनेशिया में इसी साल लांच कर दिया है। अब इसमें भारत के हिसाब से कुछ बदलाव करके भारतीय बाजार में उतारने की कंपनी की योजना है।

कंपनी की माने तो इस नई इलेक्ट्रिक कार में दमदार बैटरी पैक लगाया गया है। इसमें लगे बैटरी पैक को लोकल कंडीशन के हिसाब से तैयार किया जा रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी की इस नई इलेक्ट्रिक कार में 20kwh से 25 kwh का बैटरी पैक आपको मिल सकता है। MG की इस इलेक्ट्रिक कार को एकबार फुल चार्ज करके 150 किलोमीटर की रेंज तक चलाया जा सकेगा।

MG के प्रोडक्ट्स होते हैं चीन के रिब्रैंडेड प्रोडक्ट्स

चीन की फर्म SAIC-Wuling-GM के रिब्रैंडेड प्रोडक्ट्स को ही MG Motor देश में ग्राहकों को देती है। जैसे कि कंपनी की पॉपुलर कार MG Hector, जिसके नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल को कंपनी भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, ये चीन में Baojun 530 नाम से बिक्री के लिए उप्लब्ध है।

आपको बता दें दुनिया के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल बाजार में से चीन भी एक है। कई गाड़ियों को यहीं से दुनियाभर के अलग-अलग कोनों में सेल के लिए भेजा भी जाता है।