MG की नई Electric Car देगी 400 Km का रेंज, बजट में देगी लग्जरी कार वाले फीचर्स

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

MG की नई Electric Car देगी 400 Km का रेंज, बजट में देगी लग्जरी कार वाले फीचर्स

MG5


विदेश में यह काफी सफल इलेक्ट्रिक कार मानी जाती है। अब इसे भारत में भी लांच करने का निर्णय लिया गया है। इस कार की खासियत है कि यह सिर्फ 40 मिनट में 400 किलोमीटर तक चलने लायक चार्ज हो सकती है।

वैसे इस कार का मुकाबला Tata Nexon EV से होगा लेकिन फीचर्स के मामले में यह उससे काफी आगे हैं। बात करें कार के डिजाइन की तो इसमें बोल्ड ब्लैक ऑफ फ्रंट ग्रील और स्विफ्ट ब्लैक स्लीक हेडलाइंस दिए गए हैं।

इस लुक से कार की रोड प्रेजेंस काफी अच्छी हो जाती है। इसके फ्रंट बंपर के बीच में चार्जिंग पोर्ट मिल जाता है। कार के पिछले हिस्से को भी आकर्षक बनाया गया है। पीछे की तरफ इसमें एलईडी टेल लाइट दिया गया है, जो इसके डिजाइन को बेहद ही सुंदर बनाता है।

इंटीरियर पर किया है जबरदस्त काम

इस नई इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स पर इस बार काफी काम किया गया है। एमजी वैसे भी अपने कारों में काफी फीचर्स ऑफर करती है। इसमें भी कंपनी का यही नजरिया देखने को मिल रहा है।

नई MG5 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ बेहतरीन डैशबोर्ड दिया गया है। यह इसके इंटीरियर को बेहद ही खूबसूरत बनाता है। इसमें तीन स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया हैं जो काफी शानदार है। कार के डैशबोर्ड में एक रोटेटिंग ड्राइव मोड नो और बीच में एक गोल टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

बैटरी और पॉवर है जबरदस्त

कंपनी ने अपनी नई MG5 में 61.1 किलोवाट आवर का बैटरी पैक और फ्रंट माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दिया है। सिंगल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक कार 402 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है।

इसमें दिया गया मोटर 154 बीएचपी का पावर और 256 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इलेक्ट्रिक कार के दो बैटरी वेरिएंट बाजार में बेचे जाते हैं। इसका छोटा बैटरी पैक 50.3 किलोवाट आवर की क्षमता वाला है।

इस लिथियम बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर आप इससे 320 किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकता है। एमजी मोटर्स इस इलेक्ट्रिक कार के साथ 11 किलोवाट का एसी चार्जर ऑफर करती है। कंपनी का दावा है कि अगर आप इसे 150 किलोवाट के डीसी चार्जर से चार्ज करते हैं तो इसे सिर्फ 40 मिनट में ही चार्ज किया जा सकता है।

कंपनी का फ्यूचर प्लान

एमजी भारत में अपने भविष्य के प्लान को लेकर काफी सीरियस है। आने वाला समय इलेक्ट्रिक कार्स का होने वाला है और कंपनी ने बहुत पहले से ही भारतीय बाजार में अपनी zs ev को लॉन्च कर दिया था, जिसे अभी तक अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

हाल ही में कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को भी लॉन्च किया है। एमजी का पूरा ध्यान किफायती इलेक्ट्रिक कार को बनाने और उसे भारत में लॉन्च करने पर है।

आने वाले समय में हमें बजट में एनजी के इलेक्ट्रिक कार भी देखने को मिलेंगे। हालांकि MG5 की कीमत मिड सेगमेंट के एसयूवी जितनी होगी। लेकिन फिर भी इसके फीचर्स लोगों को काफी पसंद आने वाले हैं।

एमजी एक ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी है इसीलिए भारत का बाजार उसके लिए काफी बड़ा है। MG अपने आगामी कार लांच को लेकर आने वाले समय में कई खुलासे करने वाली है।