इन फीचर्स के साथ बेस्ट है Mahindra Scorpio N, लेकिन इन 2 कमियों से ग्राहक है परेशान

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

इन फीचर्स के साथ बेस्ट है Mahindra Scorpio N, लेकिन इन 2 कमियों से ग्राहक है परेशान

pic


Mahindra Scorpio N Pros and Cons : स्कॉर्पियो एन महिंद्रा के इस साल की सबसे बड़ी लॉन्च थी। इस एसयूवी ने लॉन्च होने के साथ ही ग्राहकों के बीच अपनी एक खास जगह बना ली है। बिग डैडी ऑफ एसयूवी के नाम से आई स्कॉर्पियो सच में अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी एसयूवी है। लांच होने के साथ ही एक लाख बुकिंग्स लेने वाली यह एसयूवी कई फीचर्स के साथ आती है। इसकी कीमत 12 लाख से शुरू होती है जो 24 लाख रुपए तक जाती है। आप में से बहुत लोग आज भी घर बैठकर इसे खरीदने के सपने देख रहे होंगे।

लेकिन इसे खरीदने या बुक करने से पहले इन दो खामियों को जानना बहुत ही जरूरी है। आज कई ग्राहक इन दो खामियों से काफी ज्यादा परेशान है। आज हम इन खामियों से पहले आपको इस एसयूवी के ऐसे बेहतरीन खूबियों के बारे में बताएंगे जो सुन आपका भी मन खुश हो जाएगा।

Mahindra Scorpio N की 5 खूबियां

फीचर्स से भरपूर :

Mahindra Scorpio N अंदर से भी काफी बेहतरीन है। इसके फीचर्स आप का मन मोह लेते हैं। इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन डिस्पले, जीपीएस नेवीगेशन, एप्पल और एंड्राइड ऑटोप्ले, 12 स्पीकर्स वाला 3D साउंड सिस्टम, 7 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, लेदर उपहॉलस्टरी, वायरलेस चार्जिंग, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इनॉक्स कनेक्ट जैसे शानदार फीचर्स मिल जाते हैं।

इंजन के विकल्प :

महिंद्रा अपने इस बिग डैडी में 4 इंजन ऑप्शंस उपलब्ध कराती है। इसमें से पहला 2 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन और दूसरा 2.2 लीटर का टर्बो डीजल इंजन है। दोनों ही इंजन मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आते हैं। इसका डीजल वैरीअंट पैट्रोल वैरीअंट से ₹50000 ज्यादा महंगा है।

रोड अपीरेंस और सेफ्टी :

जब बात रोड अपीरियंस की आती है तो इसमें स्कॉर्पियो का हाथ कोई नहीं पकड़ सकता है। शुरुआती दिनों से ही यह एसयूवी रोड पर एक दानव की तरह ठाट में चलती है। टोयोटा की फॉर्च्यूनर भी इसके सामने काफी फीकी सी लगती है। अब स्कॉर्पियो एन का साइज काफी बढ़ा दिया गया है। इससे इसका रोड अपीयरेंस और भी दमदार लगता है। इसका फ्रंट और रियर लुक बहुत ही एग्रेसिवली डिजाइन किया गया है। इसे देख दो पल के लिए सभी ठहर जाते हैं।

सेफ्टी की बात करें तो इसमें फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलती है। यानी कि आप इसे बेधड़क रोड पर चला सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एबीएस और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल दिया गया हैं।

Scorpio N की 2 बड़ी कमियां

नहीं है बूट स्पेस :

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन एक सीटर फैमिली एसयूवी है। लेकिन इसके बावजूद इसका बूट स्पेस काफी कम है। अगर आप इसके तीसरे रॉ का इस्तेमाल कर रहे हैं तो फिर इसमें बिल्कुल ही बूट स्पेस नहीं मिलता है। अगर आपको बूट स्पेस चाहिए तो इसके तीसरे रॉक को फोल्ड करना होगा। लेकिन ज्यादा पैसेंजर्स के साथ ऐसा कर पाना संभव नहीं है। इसीलिए लोग इसे काफी नकारात्मक रिव्यू दे रहे हैं।

उपयोगी फीचर्स की कमियां :

इतने फीचर्स होने के बावजूद इसमें कुछ जरूरी फीचर्स नहीं मिलते। जैसे कि इसमें ऑटोमेटिक IRVM, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट और तीसरे रो में चार्जिंग प्वाइंट्स नहीं दिए गए हैं। यह कुछ फीचर्स कई लोगों के लिए काफी जरूरी है। ये फीचर्स ड्राइविंग एक्सपीरियंस को भी काफी कंफर्टेबल बनाते हैं। यही कारण है कि कई लोग इसकी बुराई कर रहे हैं।