Mahindra Thar: जल्द लॉन्च होगा महिंद्रा थार का सस्ता एंट्री-लेवल मॉडल,Thar 2WD और 4WD में अंतर जान ले

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Mahindra Thar: जल्द लॉन्च होगा महिंद्रा थार का सस्ता एंट्री-लेवल मॉडल,Thar 2WD और 4WD में अंतर जान ले

mahindra thar

Photo Credit: ganga


महिंद्रा थार को उसके लुक की वजह से लोग काफी ज्यादा पसंद करते थे. थार को पसंद करने वालों में सिर्फ युवा ही नहीं बल्कि 35-40 साल से ज्यादा उम्र के लोग भी हैं. लेकिन इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा थी इसलिए सभी लोगों के लिए इसको खरीदना आसान नहीं था.

अब महिंद्रा ने थार (Mahindra Thar) को ऐसी कीमत में लॉन्च कर दिया है कि वो लोग भी इसे खरीद पाएंगे जिनका बजट 10 लाख रुपये है. महिंद्रा थार का सबसे सस्ता मॉडल आज लॉन्च हो गया है और इसकी शुरूआती कीमत 9.99 Lakh रुपये (एक्स-शोरूम है.

महिंद्रा थार का Mahindra Thar 4×2 RWD की टॉप वेरिएंट की कीमत 13.49 Lakh लाख तक जाती है. तो चलिए जान लेते हैं कि महिंद्रा ने थार को कम कीमत में लॉन्च तो किया है लेकिन इसमें बदला क्या है.

पहले 4×4 RWD की शुरूआती कीमत 13.59 lakhs (एक्स-शोरूम) थी. लेकिन अब 2 व्हील ड्राइव या कहें कि रियर व्हील ड्राइव वैरिएंट को 10 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है तो अब इसको कई लोग खऱीदेंगे.

दरअसल आम सड़कों पर या शहरों में चलने के लिए 4×4 की कोई खास जरूरत भी नहीं होती है लेकिन इस फीचर के चलते ही थार की कीमत भी बढ़ जा रही थी. जब कंपनी ने देखा कि थार को तो लोग पहाड़ी-रेतीले इलाकों के अलावा शहरों में चलाना पसंद कर रहे हैं.

इसकी डिमांड भी अपने सेगमेंट में काफी ज्यादा है तो कंपनी ने इसका रियर व्हील ड्राइव वैरिएंट लॉन्च कर दिया. हालांकि महिंद्रा ने थार के रियर व्हील मॉडल की जो कीमत अभी बताई है वो सिर्फ लॉन्चिंग कीमत है.

ये कीमतें केवल पहले 10 हजार ग्राहकों के लिए वैलिड की है. 10 हजार यूनिट की बिक्री के बाद इसके कीमत कंपनी बढ़ा सकती है.

पॉवरट्रेन

4WD की तुलना में Mahindra ने Thar 2WD को एक छोटे 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ भी पेश किया है. डीजल मॉडल केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.

अब यदि जो लोग थार डीजल का ऑटोमैटिक मॉडल खऱीदना चाहते हैं उन्हें थार 4X4 मॉडल ही खरीदना होगा. इसमें 2.2-लीटर इंजन दिया गया है. थार 2WD के पेट्रोल वैरिएंट की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो थार 4WD पर काम करता है.

यह इंजन केवल 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है और इसमें मैनुअल गियरबॉक्स नहीं दिया गया है बल्कि ऑटोमैटिक वैरिएंट ही मिलता है.

Mahindra Thar 2WD की कीमतें

AX (O) RWD – Diesel MT – Hard Top – INR 9.99 Lakh (एक्स-शोरूम)
LX RWD – Diesel MT – Hard Top- INR 10.99 Lakh (एक्स-शोरूम)
LX RWD – Petrol AT – Hard Top- INR 13.49 Lakh (एक्स-शोरूम)