Mahindra XUV700 कार में मिल रहा है शानदार लुक, तुरंत घर लाकर उठाएं फायदा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Mahindra XUV700 कार में मिल रहा है शानदार लुक, तुरंत घर लाकर उठाएं फायदा

pic


इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा की बात करें तो लोग इस कार को काफी अधिक पसंद कर रहे हैं। वहीं इसकी बात करें तो इसमें महिंद्रा, टाटा मोटर्स, और एमजी मोटर्स में शानदार मुकाबला देखने को मिल जाता है। Mahindra XUV700 की सेगमेंट की मांग काफी अधिक हो चुकी है। पिछले 7 महीनों की बात करें तो बिक्री ग्राफ को देखें तो इसमें काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हर महीने इसकी औसतन 5,000 यूनिट काफी अधिक हो चुकी है।

नवंबर महीने में देखा जाए तो Tata Harrier, Safari और MG Hector, Hector Plus मिलकर नहीं बिकी जितनी कि एक्सयूवी 400 का फायदा हो गया है। नवंबर 2022 की बात करें तो एक्सयूवी700 की 5,701 यूनिट्स तक मौजूद हो चुकी है। यह पिछले साल बात करें तो 3,207 यूनिट्स को लेकर 77.77 फीसदी काफी अधिक हो गई है। टाटा हैरियर+सफारी को मिलने के साथ 3,556 यूनिट्स बिक चुकी है। इसकी बात करें तो MG Hector+ Hector Plus की कुल 1,773 यूनिट्स पर खरीद लिया गया है। यानी चारों गाड़ियों की कुल बिक्री XUV700 से 372 यूनिट्स कम हो चुकी है।

Mahindra XUV700 में ये होता है खास

Mahindra XUV700 की कीमत 13.45 लाख रुपये से शुरु हो चुकी है। और 24.95 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। यह 5 और 7 सीटर ऑप्शन मे मौजूद होती है। फीचर्स को लेकर देखा जाए तो इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और बिल्ट-इन एलेक्सा कनेक्टिविटी दी जा रही है।

इसमें बात करें तो इंजन ऑप्शन- 2 लीटर टर्बो पेट्रोल (200PS और 380Nm) और 2.2 लीटर डीजल इंजन (185PS और 450Nm) मिल रहा है। दोनों इंजनों की बात करें तो 6-स्पीड मैनुअल या वैकल्पिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलता है। टॉप-स्पेक मॉडल की बात करें तो ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम भी मिल जाता है।