Mahindra अब नहीं बेचेगी Fortuner लेवल की ये एसयूवी, ज्यादा स्पेस और फीचर्स वाली थी ये कार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Mahindra अब नहीं बेचेगी Fortuner लेवल की ये एसयूवी, ज्यादा स्पेस और फीचर्स वाली थी ये कार

Mahindra Alturas G4


Mahindra Alturas G4 Discontinue : देश की बड़ी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) ने Fortuner एसयूवी को टक्कर देने के लिए मार्केट में अपनी एसयूवी Alturas G4 को पेश किया था।

अब खबर सामने आ रही है कि कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। इसे कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया है। ऐसे में जबसे ये कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से हटी है इसके बिक्री को बंद किए जाने की खबर सामने आ रही है।

आपको बता दें कि कंपनी ने Alturas G4 को Toyota Fortuner को टक्कर देने के लॉन्च किया था। लेकिन यह मार्केट में ज्यादा सफल नहीं हो पाई। कई रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी के ऑथोराइज्ड डीलर्स ने इस SUV Car की नई बुकिंग को बंद कर दिया है।

इसकी डिमांड में लगातार कमी आ रही थी। जिससे इसकी बिक्री पर भी असर पर रहा था। कंपनी ने इसी साल सितंबर में इसके फुली लोडेड 4X2 हाई-वेरिएंट मॉडल को बाजार में उतारा था। इसकी एक्सशोरूम कीमत कंपनी ने 30 लाख 68 हजार रुपये रखी थी।

कंपनी ने वेबसाइट पर लगाया है एक नोटिस

महिंद्रा ने ऊनी ऑफिशियल साइट पर इस कार से जुड़ी एक नोटिस को पोस्ट किया है। इस नोटिस में कहा गया है कि Mahindra Alturas G4 को अच्छा रिस्पांस देने के लिए धन्यवाद, बाजार के कंडीशन को देखते हुए इस कार के सेल को अगले आदेश तक होल्ड पर रखा गया है।

इसके स्पेसिफिकेशन्स की पूरी डिटेल्स

इस एसयूवी में कंपनी ने 2.2 लीटर का डीजल इंजन लगाया है। यह मर्सिडीज बेंज से सोर्स था। इसके इंजन की क्षमता 181hp की अधिकतम पावर और 420Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करने की है।

इस कार के साथ आपको 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला गियरबॉक्स मिलता है। इस कार को कंपनी ने SsangYong Rexton को रिबैज्ड करके तैयार किया है। इसे महिंद्रा ने कंपलीट नॉक डाउन यूनिट के तौर पर पेश किया था।