Maruti Suzuki की Baleno कार जल्द लॉन्च हो सकती है SUV सेगमेंट में,डैशिंग लुक में और भी कैहर ढाहने को तैयार है

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Maruti Suzuki की Baleno कार जल्द लॉन्च हो सकती है SUV सेगमेंट में,डैशिंग लुक में और भी कैहर ढाहने को तैयार है

pic


भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी अपनी लाइनअप में एक और नई कार शामिल करने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी बहुत जल्द मारुति बलेनो का क्रॉसओवर कूप वर्जन पेश कर सकती है. हालांकि अपकमिंग न्यू बलेनो एसयूवी के इंटीरियर में ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा. बलेनो क्रॉसओवर कूप की रूफ लाइन फ्यूचरो-ई की तरह पीछे की ओर नहीं झुकेंगी.

बल्कि यह बलेनो हैचकैक से मिलती-जुलती रहेगी. कंपनी बढ़ते कंपीटशन को देखते हुए अपने क्रॉसओवर पोर्टफोलियो को अपग्रेड कर रही है.

बलेनो क्रॉसओवर के संभावित फीचर्स

न्यू बलेनो कूप कार में कस्टमर्स को कई एयरबैग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर सीट जेसे कई बेहतरीन फीचर्स मिल सकते हैं. वहीं अपकमिंग कार में नई ग्रैंड विटारा की तरह स्टैंड अलोन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दी जा सकती है.

बलेनो क्रॉसओवर एसयूवी में रेक्ड रियर विंडशील्ड, बूट-लिड इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और एक्सटीरियर डिजाइन के चारों ओर एक मोटा बम्पर देखने को मिल सकता है.

अपकमिंग बेलनो के स्पेसिफिकेशंस

मारुति सुजुकी नई बलेनो को हर्टेक्ट मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर विकसित कर सकती है. रशलेन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कंपनी हैचबैक कार सहित कई मॉडल में कर चुकी है.

कस्टमर्स को अपकमिंग कार में 1.0 लीटर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन की पावर मिल सकती है. वहीं नई बलेनो कार में इंटिग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर के साथ 48v माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी मिल सकता है.

मार्केट में कब आएगी

देश की सबसे बड़ी कंपनी क्रॉसओवर सेगमेंट में कस्टमर्स को ज्यादा च्वाइस देना चाहती है. इसलिए बलेनो क्रॉसओवर कूप, विटारा ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के बीच के गैप को पूरा करेगी. वहीं, यह कार एस-क्रॉस का स्वाभाविक विकल्प बनेगी. बता दें कि मारुति एस-क्रॉस ने हाल के सालों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है. ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति बलेनो क्रॉसओवर कूप वर्जन से पर्दा उठ सकता है.