माइलेज बेहतर करने के लिए मारुति ने किया कमाल, अब Flex Fuel पर चलेगी नई Maruti WagonR

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

माइलेज बेहतर करने के लिए मारुति ने किया कमाल, अब Flex Fuel पर चलेगी नई Maruti WagonR

wagonr


Maruti WagonR Flex Fuel : मारुति ऑल्टो 800 (Maruti Alto 800) और टाटा पंच (Tata Punch) को अपने ज्यादा माइलेज के लिए देश के बाजार में काफी पसंद किया जाता है।

लेकिन अब मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) बाजार में एक ऐसी कार लाने जा रही है जो माइलेज के मामले में ऑल्टो 800 और पंच को भी पीछे छोड़ देगी।

कंपनी ने हाल ही में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में अपनी पॉपुलर हैचबैक मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) को flex fuel के साथ पेश किया है।

ऐसे में अब इस कार को एथेनॉल से भी चलाया जा सकेगा।

Maruti WagonR Flex fuel की जानकारी

आपको बता दें कि वैगन आर फ्लेक्स फ्यूल कंपनी की देश की पहली मास-मार्केट फ्लेक्स फ्यूल कार होने वाली है। इस कार को 20% (E20) और 85% (E85) ईंधन के बीच किसी भी इथेनॉल-पेट्रोल मिश्रण पर चलाया जा सकता है।

इस कार को कंपनी ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में लांच किया। इस नए इंजन को काफी किफायती बनाया गया है। जिससे आम लोगों को काफी सहूलियत होगी।Maruti WagonR Flex fuel की इंजन

कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी इस नई फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली कार Maruti WagonR को पेश किया है। कंपनी ने इस कार के इंजन को इंजन मैनेजमेंट सिस्टम, एडवांस फ्यूल पंप और फ्यूल इजेक्टर जैसे कई अन्य उपकरणों को विभिन्न मैकेनिकल इक्विपमेंट्स का उपयोग करके तैयार किया है।

इस कार के लिए कंपनी ने इंजन मैनेजमेंट सिस्टम का भी विकाश किया है। इसमें लगा इंजन BS6 स्टेज-II उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करता है। वहीं यह इंजन E20 से लेकर E80 तक के ईंधन पर चल सकता है।

इस हिसाब से पेट्रोल में 20% से लेकर 80% तक अगर इथेनॉल मिला दें तो भी यह कार आसानी से चल सकेगी। इससे लोगों को काफी फायदा होगा।फ्लेक्स फ्यूल के बारे में जान लीजिए

फ्लेक्स फ्यूल (Flex Fuel) को गैसोलीन (Gasoline) और मेथनॉल (Methanol) या इथेनॉल (Ethanol) को मिक्स करके तैयार किया जाता है। वहीं ऐसे वाहन जिनमें एक से अधिक प्रकार के ईंधन का उपयोग किया जा सकता है उन्हें फ्लेक्स-फ्यूल वाहन कहते हैं।

इस तकनीक का इस्तेमाल काफी दिनों से हो रहा है। इस फ्यूल का उपयोग करने से वाहन कम उत्सर्जन करती है। और यह किफायती भी होता है। आपको बात दें कि इसके कई फायदे हैं।

वहीं इसके लिए इंजन में कुछ बड़े पैमाने पर परिवर्तन भी नहीं करना पड़ता है। गाड़ी में इसे भरवाने में भी काफी कम खर्च आता है। उम्मीद है कि यह रेगुलर पेट्रोल की तुलना में कम से कम 35 प्रतिशत सस्ती होगी।

इस कार को जल्द किया जाएगा लांच

Maruti WagonR Flex Fuel के माइलेज की बात करें तो यह 25.1 किमी प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है। वहीं इसके कीमत की बात करें तो कंपनी मारुति सुजुकी वैगनआर फ्लेक्स फ्यूल की कीमत भारतीय बाजार में 8 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये के बीच रख सकती है।

इस कार के लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इसके Oct 2023 में लॉन्च होने की पूरी संभावना है।