Maruti ने CNG में लॉन्च की Grand Vitara, मिलेगा सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज, जानें कीमत

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Maruti ने CNG में लॉन्च की Grand Vitara, मिलेगा सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज, जानें कीमत

Grand Vitara


इस एसयूवी को दो नए वेरिएंट क्रमशः Maruti Grand Vitara CNG Delta और Maruti Grand Vitara CNG Zeta के साथ बाजार में उतारा गया है। इसकी लॉन्चिंग के साथ ही मारुति सुजुकी देश के कार सेक्टर में सबसे ज्यादा सीएनजी कारों वाली कंपनी बन गई है। अगर आप इस नई एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो इस रिपोर्ट में आपको इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिलेगी।

Maruti Grand Vitara CNG का इंजन और पावरट्रेन

इस एसयूवी में कंपनी ने 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगाया है। जिसकी क्षमता 103 बीएचपी की पावर और 136 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है। हालांकि सीएनजी मोटर पर यह पावर और पीक टॉर्क थोड़ी कम हो जाती है। सीएनजी मोड में यह इंजन 87 बीएचपी की पावर और 121.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ कंपनी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन उपलब्ध कराती है। इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि 1 किलो सीएनजी पर इसे 26.6 किलोमीटर की रेंज तक चलाया जा सकता है।

Maruti Grand Vitara CNG के फीचर्स और कीमत

इस एसयूवी में आपको डिजिटल ड्राइवर डिस्पले, पेनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, हेड अप डिस्प्ले, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जिसके साथ एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी जैसे आधुनिक फीचर्स मिल जाते हैं।

वहीं बेहतर सेफ्टी के लिए इसमें आपको इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री व्यू कैमरा, हिल डिसेंट कंट्रोल, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे फीचर्स कंपनी उपलब्ध कराती है। कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को 12.85 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 14.84 लाख रुपये तक जाती है।