इलेक्ट्रिक कारों में Mahindra से आगे निकली Maruti, Tata ने भी किया खेल खराब

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

इलेक्ट्रिक कारों में Mahindra से आगे निकली Maruti, Tata ने भी किया खेल खराब

Maruti_Suzuki_EVs


इस बड़े से इवेंट में कई बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया है। इसमें टाटा, मारुति, टोयोटा, एमजी, लेक्सिस जैसे बड़े ब्रांड शामिल है। लेकिन फिर भी कुछ ऐसी कंपनियां भी है जिन्होंने इस में हिस्सा नहीं लिया है। इसमें सबसे ऊपर महिंद्रा का नाम आता है।

महिंद्रा ने इस बार हुए ऑटो एक्सपो से अपनी दूरी बना रखी है। बहुत पहले ही महिंद्रा की ओर से यह साफ कर दिया गया था कि वह इस बार ऑटोएक्सपो का हिस्सा नहीं होने वाले हैं।

लेकिन जब से यह शुरू हुआ है उसी दिन से पूरा लाइमलाइट टाटा और मारुति ने बटोर लिया है। दोनों कंपनियों ने अपनी एक से बढ़कर एक कारों को लॉन्च किया है। बात करें इलेक्ट्रिक कारों की तो इस सेगमेंट में पूरे ऑटो एक्सपो में सिर्फ टाटा की कारें ही ध्यान खींच रही है।

मारुति ने भी कई साल बाद अपने पहले इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है इसका नाम ईवीएक्स रखा गया है।

Tata ने खेला सबसे बड़ा दाव

2023 ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स ने अपनी 20 गाड़ियों को पेश किया है इसमें मिनी बस ट्रक सीएनजी कार इलेक्ट्रिक कार जैसे कई मॉडल शामिल है बात करें टाटा की ओर से आई कारों की तो इसमें सबसे पहले हैरियर की इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडल का नाम आता है।

इसके बाद सिएरा, कर्व, अवीन्य और पंच अल्ट्रोज का सीएनजी मॉडल शामिल है। इस बार देखी नई टाटा सिएरा के पेट्रोल मॉडल को भी लॉन्च किया जाएगा।

इस खबर के सामने आते ही सबकी निगाहें टाटा सिएरा और हैरियर के इलेक्ट्रिक मॉडल पर ही केंद्रित थी। उम्मीद जताई जा रही है कि हरीयर इलेक्ट्रिक को इस साल के अंत तक लांच किया जाएगा वही सिएरा इलेक्ट्रिक को 2025 तक लाए जाने का प्लान है।

Maruti ने भी दिखाया दम

टाटा के अलावा मारुति ने भी अपनी कारों को लांच कर काफी सुर्खियां बटोरी है। कंपनी ने पहले ही दिल अपनी नई इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार evx को लॉन्च किया है। इसे 2025 तक बाजार में लाने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी होने वाली है। ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन मारुति ने अपनी दो एसयूवी मारुति जिम्नी और बलेनो बेस्ड कूप एसयूवी फॉक्स को पेश किया है।

मारुति सुज़ुकी अपनी कारों पर काफी काम कर रही है। इलेक्ट्रिक के साथ-साथ एसयूवी सेगमेंट में भी उनकी बहुत सी गाड़ियां आने वाली है। महिंद्रा थार के टक्कर में जीवनी 5 जून को लांच कर कंपनी ऑफ रोडिंग एसयूवी सेगमेंट में काफी आगे निकल सकती है।

वहीं अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी कंपनी ने लांच पर अपनी पोटेंशियल को दर्शा दिया है। मारुति सुजुकी अब अपने डिजाइन पर भी काफी काम कर रही है। कंपनी ने काफी बेहतरीन डिजाइन पेश किए हैं।

इस पूरे चर्चे से बाहर हुई महिंद्रा

ऑटो एक्सपो 2023 से महिंद्रा ने खुद को बाहर रखने का निर्णय लिया था। यही कारण है कि इस दौरान महिंद्रा सुर्ख़ियों पूरी तरह बाहर रही हैं। महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक कार ऑफर लेकर काफी बड़ा प्लान बनाया है। ऐसे में खुद को इस शो से बाहर रखना एक एग्रेसिव प्लानिंग को दर्शाता है।

हाल ही में महिंद्रा ने 5 इलेक्ट्रिक कारों को अनवील किया है। इन्हें कुछ सालों में लॉन्च किया जाएगा। महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी डिजाइन के मामले में काफी एडवांस होने वाली हैं। इन कारों का पहला लुक ही लोगों को काफी पसंद आ रहा है। अब देखना होगा कि कंपनी इन है कब तक बाजार में उतारती है।