Maruti की नई WagonR करेगी सबका खेल खराब, पहले से बेहतर लुक और फीचर्स के साथ होगी लॉन्च

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Maruti की नई WagonR करेगी सबका खेल खराब, पहले से बेहतर लुक और फीचर्स के साथ होगी लॉन्च

pic


कंपनी की हैचबैक सेगमेंट में सबसे ज्यादा सेल होने वाली मॉडल मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) है। कई बार इस कार का नाम देश की बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में भी शामिल किया गया है।

इस कार को भारत के हैचबैक सेगमेंट में काफी पसंद किया जाता है। लेकिन सेफ्टी को लेकर इसकी बाजार में काफी आलोचना भी होती है। मारुति वैगनआर एक बजट सेगमेंट कार है। लो बजट और आकर्षक फीचर्स के कारण यह आम लोगों के पहुँच में भी है। इसकी देश के बाजार के साथ ही विदेशों में भी काफी अच्छी डिमांड है।

कंपनी ने जापान में अभी हाल ही में इसके फेसलिफ्ट वर्जन (2023 New Suzuki WagonR Facelift) को पेश किया है। इसके डिज़ाइन में कंपनी ने काफी बदलाव किए हैं और इसे बहुत हद तक स्पोर्टी लुक दिया गया है।

वहीं इसके फीचर्स को एडवांस बनाए गए हैं। अभी हाल ही में लांच हुए मारुति वैगनआर के मॉडल को भारत में मौजूद मॉडल से काफी अलग बनाया गया है। ऐसे में इसके जल्द ही भारतीय बाजार में भी लांच होने की बात कही जा रही है।

अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको इस पॉपुलर हैचबैक के नए फेसलिफ्ट वर्जन के बारे में बताएंगे। आपको बता दें कि कंपनी ने वैगनआर फेसलिफ्ट को तीन वेरिएंट क्रमशः वैगनआर, वैगनआर कस्टम Z और स्टिंगरे के साथ बाजार में लांच किया है। इसके स्टिंगरे में कंपनी ने नए LED प्रोजेक्टर हेडलैंप लगाए हैं। इसके टेललैंप्स में भी कंपनी ने बदलाव किए हैं।

2023 New Suzuki WagonR Facelift का नया लुक

देश के मार्केट में कंपनी ने कुछ समय पहले ही मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) को अपडेट करके उतारा था। इसके इंजन को इम्प्रूव किया गया था जिससे इसकी माइलेज भी काफी बढ़ गई थी। वहीं कंपनी ने इसके डिजाइन और फीचर्स को भी अपडेट किया था। नए अपडेटेड के बाद इसकी बिक्री में काफी बढ़ोतरी हो गई थी।

अब कंपनी नए 2023 New Suzuki WagonR Facelift में सेफ्टी पर काफी ध्यान दे रही है। इसके लिए कंपनी ने इसमें 12 से भी ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को इनस्टॉल किया है। नई वैगनआर के बॉक्सी लुक में कंपनी ने किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन इसके ग्रिल और टेलगेट में आपको कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे।

कंपनी की इस नई कार के इंटीरियर में कुछ खास बदलाव नहीं किए गए हैं। लेकिन नया लुक देने के लिए इसके इंटीरियर में पियानो ब्लैक और फॉक्स-वुड वेरिएंट का उपयोग उपयोग कंपनी ने किया है।

वहीं इसके कस्टम जेड और स्टिंग्रे वैरिएंट में कंपनी ऑल-ब्लैक इंटीरियर ऑफर कर रही है। इसके इंफोटेनमेंट स्क्रीन में भी कुछ मामूली बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसमें कंपनी बलेनो (Maruti Baleno) और मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) की तर्ज पर 9 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन देगी। वहीं बेहतर सेफ्टी के लिए इसमें HUD, ADAS, 360-डिग्री पार्किंग जैसे आधुनिक फीचर्स कंपनी ऑफर कर रही है।

2023 New Suzuki WagonR Facelift का इंजन और कीमत

कंपनी ने नई वैगनआर फेसलिफ्ट में 600cc मोटर पर ऑपरेट होने वाला इंजन लगाया है। यह NA पेट्रोल और माइल्ड-हाइब्रिड कॉन्फिगरेशन के साथ आता है। वहीं इस इंजन के टर्बो वर्जन को स्टिंग्रे और कस्टम जेड वेरिएंट में कंपनी ने लगाया है।

इस कार में कंपनी 5-स्पीड MT और CVT ट्रांसमिशन ऑफर करती है। नए वर्जन को 2WD और 4WD दोनों वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसके माइलेज को लेकर कंपनी का कहना है कि सीवीटी गियरबॉक्स के साथ माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन में आपको 25.2 kmpl का माइलेज मिल सकता है।

वेरिएंट के हिसाब से नई वैगनआर फेसलिफ्ट की कीमत अलग-अलग है। इसके वैगनआर फेसलिफ्ट वर्जन की कीमत 7.22 लाख रुपये से 8.96 लाख रुपये के बीच (1,217,700 येन से 1,509,200 येन तक) है।

वहीं इसके स्टिंग्रे वर्जन की कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 10.75 लाख रुपये (1,688,500 येन से 1,811,700 येन) है। इस कार के कस्टम जेड मॉडल की कीमत कंपनी ने 8.75 लाख रुपये से 10.43 लाख रुपये (1,474,000 येन से 1,756,700 येन) के बीच रखी है।

कंपनी अपनी इस कार को अगले साल के अंत तक भारतीय बाजार में लांच कर सकती है। इसका इंतजार भारतीय ग्राहक काफी उत्तशुक्त से कर रहे हैं।