New Pension Scheme: सरकार इन किसानों को हर महीने देगी 3 हजार रुपये, बस करना होगा यह काम

अब पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसान भी पीएम मानधन योजना (PM Maandhan Yojana) का लाभ उठा सकते हैं.
पीएम मानधन योजना देश के किसानों के लिए चलाई जाने वाली एक ऐसी योजना है, जिसके तहत किसानों को पेंशन दी जाती है. इस योजना में पंजीकरण के लिए किसानों को अलग से कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन करने पर आपका भी पीएम किसान मानधन योजना में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
क्या है पीएम किसान मानधन योजना?
देश के छोटे और सीमांत किसानों को मासिक पेंशन देने के उद्देश्य से पीएम किसान मानधन योजना की शुरुआत की गई है. इसके तहत 60 साल की उम्र के बाद लाभार्थियों को हर महीने 3,000 रुपये पेंशन के तौर पर मिलने शुरू हो जाएंगे.
इस हिसाब से किसानों को सालाना 36 हजार रुपये मिलेंगे. इस योजना के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु का कोई भी किसान पंजीकरण करा सकता है. पेंशन के लिए उन्हें हर महीने अपनी उम्र के हिसाब से इस योजना में पैसा जमा करना होता है.
किसानों को हर माह मिलेगी पेंशन
पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Maandhan Yojana) के तहत किसानों को हर महीने 3,000 रुपये पेंशन दी जाती है. अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं तो पीएम किसान मानधन योजना में आपका रजिस्ट्रेशन अपने आप हो जाता है.
इस प्लान का प्रीमियम सम्मान निधि के तहत मिलने वाले पैसे से ही काटा जाता है. लेकिन इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा.