Alto की कीमत में आएगी नई Renault Kwid Electric, इसके आने से Tata को होगा खतरा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Alto की कीमत में आएगी नई Renault Kwid Electric, इसके आने से Tata को होगा खतरा

kwid


Renault Kwid Electric : Maruti Alto भारतीय कार बाजार की बेहतरीन और प्रसिद्ध कार मॉडल है। अल्टो की कीमत और उसका मेंटेनेंस खर्चा उसे देश के कि फायदे कारों में ला खड़ा करता है। लेकिन अगर कोई और तो नहीं लेना चाहता तो फिर वह रेनॉल्ट क्विड की तरफ जाता है। यह हैचबैक देश की पॉपुलर छोटी कारों में से एक है। अब खबर आ रही है कि कंपनी जल्द ही क्विड इलेक्ट्रिक (Renault Kwid Electric) वैरीअंट को बाजार में लाने वाली है।

हालांकि इसे भारत में बेचने का निर्णय नहीं लिया गया है। लेकिन इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। रेनॉल्ट की पॉपुलर कारों में क्विड सबसे ऊपर आती है। यही कारण है कि उसके लैक्टिक वैरीअंट का इंतजार सभी को है। ब्राजील में इस गाड़ी को पहले ही लांच कर दिया गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल के अंत या फिर 2024 के शुरुआत में इस छोटी ईवी को लांच किया जाएगा। भारत में इसका मुकाबला टाटा पंच के आने वाले इलेक्ट्रिक वैरीअंट से होने वाला है।

रेनॉल्ट फिलहाल इसे City K ZE नाम से चीन में बेच रही है। वहीं फ्रांस में इसे Dacia Spring नाम से बेचा जाता है। फ्रांस में इलेक्ट्रिक कारों का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट बन चुका है। यहां यह कार फुल चार्ज में 230 किलोमीटर का रेंज देती है और यहां इसकी कीमत ₹18 लाख है। फिलहाल रेनॉल्ट भारत में अपनी क्विड, काइगर और ट्राईबर की बिक्री करती है। साल 2022 में कंपनी की बिक्री 9% से गिरकर सिर्फ 87000 यूनिट की रह गई है। वहीं बाजार की हिस्सेदारी में 2% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का प्लान है कि वह बड़े शहरों के प्रमुख डीलरशिप को अपग्रेड कर ग्राहकों को आकर्षित करेगी।