जबरदस्त पॉवर और फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई SUV, लोगों ने भी जताया भरोसा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

जबरदस्त पॉवर और फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई SUV, लोगों ने भी जताया भरोसा

pic


Citreon C5 Aircross : नई Citreon C5 Aircross को लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में फिलहाल 36.67 लाख रुपए रखी गई है। फिलहाल यह इंट्रोडक्टरी कीमत है और समय के साथ इसे बढ़ा दिया जाएगा।

इसके एक्सटीरियर इंटीरियर में भी बहुत से बदलाव देखने को मिल रहे हैं जबकि इंजन पहले जैसा ही होने वाला है। Citreon C5 Aircross 4 कलर ऑप्शंस में मिलने वाले हैं। जिसमें पहला ब्लू वाइट ब्लैक और ग्रीन होने वाला है।

पहले की तरह 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलने वाला है। इस इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प मिलने वाला है। नई Citroen C5 18.6 Kmpl का माइलेज देती है।

Citreon C5 Aircross के स्पेसिफिकेशन :

सिट्रोएं C5 एयरक्रॉस के एक्सटीरियर में आपको स्लिप्ड हैडलाइन सेटअप की जगह पारंपरिक सिंगल पीस रैप अराउंड हेडलैंप दिया गया है। इस हेडलैंप क्लस्टर में फ्रंट ग्रिल के साथ मिलते हुए लाइन वाली एलइडी डीआरएल देखने को मिलता है।

इसके फ्रंट बंपर भी आपको एयर डैम देखने को मिलेगा, जो बड़े स्तर पर एयर इंटेक करके इसके एयरोडायनामिक को बढ़ाता हैं। इसमें एसयूवी में आपको एलॉय व्हील दिया गया है। लेकिन इसके साइड के साथ ब्लॉक जैसे पैटर्न में अभी भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

वैसे यह ब्लॉक पैटर्न कंपनी का सिग्नेचर लुक है। इसके पीछे की तरफ आपको अपडेटेड टेल लैंप देखने को मिल जाएगा।


नई Citreo C5 Aircross के फीचर्स :

इस नई एसयूवी के फीचर की बात करें तो इसमें आपको 10 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। इसमें आपको पुरानी एयर वेंट की जगह नई रेगुलेटर एयर वेंट देखने को मिलेगा।

इसमें आपको रिवाइज्ड स्विचगियर, वायरलेस चार्जर और पहले से ज्यादा यूएसबी पोर्ट भी दिए गए हैं। इससे पहले से ज्यादा आरामदायक बनाया गया है।

आराम के लिए इसके फ्रंट सीट में आपको 15 मिली मीटर का एडिशनल पैडिंग कूलिंग और हीटिंग फंक्शन देखने को मिलेगा। इसका सीधा मुकाबला Hyundai Tucson, Jeep Compass और Volkswagen Tiguan से होने वाला है।