Nissan लॉन्च करेगी अपनी Magnite MPV, 7 सीटर ऑप्शन में Ertiga से होगी टक्कर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Nissan लॉन्च करेगी अपनी Magnite MPV, 7 सीटर ऑप्शन में Ertiga से होगी टक्कर

 Magnite MPV


कंपनी ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। हालांकि कंपनी ने इसे लेकर कोई ऑफिसियल जानकारी साझा नहीं कि है।

लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) को कंपनी सात सीटर अवतार में पेश करने वाली है। लेकिन कंपनी ने इस सात सीटर एमपीवी के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है।

कई रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के डिजाइन में कुछ बदलाव किया जाएगा और इसे सात सीटर एमपीवी के रूप में लॉन्च किया जाएगा।

इसमें मिल सकता है दमदार इंजन और बेहतर पावरट्रेन

कई रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इसे दो इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में उतारेगी। जिसमें से पहला 1.0 लीटर का तीन सिलेंडर वाला नेचुरली एस्पिरेटिड इंजन होगा। वहीं दूसरा 1.0 लीटर का टर्बो चार्ज इंजन हो सकता है।

कंपनी अपनी इस आने वाली नई MPV में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी उपलब्ध करा सकती है। इसमें कई एडवांस फीचर्स भी आपको देखने को मिल जाएंगे। वहीं इसमें कंपनी सेफ्टी पर भी काफी ध्यान दे रही है।

अभी बाजार में मौजूद निसान मैग्नाइट को अपने आकर्षक लुक और कम कीमत के लिए पसंद किया जाता है। ऐसे में कंपनी चाहती है कि आने वाली इस नई MPV का लुक भी मैग्नाइट की तरह ही हो।

कंपनी को उम्मीद है को इससे इस नई MPV को भी मैग्नाइट SUV की तरह ही सफलता मिले और यह देश के इस सेगमेंट में मौजूद बाकी MPV को कड़ी टक्कर दे सके। इसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे अगले साल लॉन्च करे।