Overpriced Cars: भारत में बिक रही ये कारें है ओवरप्राइस, इस प्रीमियम हैचबैक का नाम भी है शामिल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Overpriced Cars: भारत में बिक रही ये कारें है ओवरप्राइस, इस प्रीमियम हैचबैक का नाम भी है शामिल

pic


Overpriced Cars : देश के बाजार में कुछ ऐसी कारें मौजूद हैं जिन्हें ओवरप्राइस्ड कहा जाता है। इसमें सबसे पॉपुलर नाम टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) का है। ऐसे में कहा जा सकता है कि प्राइस के हिसाब से फॉर्च्यूनर में कम फीचर्स मिलते हैं।

लेकिन यहाँ सिर्फ फॉर्च्यूनर ही नहीं है जो ओवरप्राइस्ड है, बल्कि कई ऐसी कारें हैं जिनकी कीमत उनमें मिलने वाले फीचर्स से ज्यादा हैं। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बताएंगे।

Hyundai i20 N-Line कार

कंपनी ने मार्केट में अपनी इस कार को 12.11 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा है। इसकी ऑन रोड कीमत लगभग 15 लाख रुपये हो जाती है। आपको बता दें कि यह एक हैचबैक सेगमेंट कार है।

ऐसे में इसकी इतनी कीमत प्रैक्टिकल नहीं लगती है। इस बजट में आपको XUV300, Tata Nexon जैसी एसयूवी मिल जाती है। वहीं XUV700 के बेस वेरिएंट को भी इस कीमत में खरीदा जा सकता है।

Toyota Fortuner एक्सयूवी

कंपनी ने इस एक्सयूवी के टॉप-स्पेक GR-S 4×4 AT (डीजल) वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 50.34 लाख रुपये रखी है। ऑन रोड यह कीमत करीब 59 लाख रुपये पर पहुँच जाती है।

आपको बता दें कि इतनी मंहगी SUV में भी बेसिक सनरूफ भी नहीं मिलता है। ऐसे ही कई अन्य फ़ीचर्स भी हैं जो आपको इससे कम कीमत वाले एक्सयूवी में मिल जाती है लेकिन फॉर्च्यूनर में नहीं मिलती।

Jeep Meridian एक्सयूवी

कंपनी ने इस 7 सीटर एक्सयूवी के टॉप-स्पेक लिमिटेड (O) 4×4 AT वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 36.95 लाख रुपये रखी है। ऑन रोड यह कीमत करीब 46 लाख रुपये हो जाती है। इसकी कीमत भी अगर देखा जाए तो ओवरप्राइस्ड लगता है।

इसमें अपने सेगमेंट के हिसाब से सबसे कम पावर वाला इंजन लगा है। कई लोगों का कहना है कि कम्पास में दो अतिरिक्त सीटों को जोड़कर मेरिडियन के नाम से बेचा जा रहा है। जिसमें इन दोनों सीटों का कोई काम नहीं है।