PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना का फर्जी तरीके से ऐसे उठाया लाभ, जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना का फर्जी तरीके से ऐसे उठाया लाभ, जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

pm-samman-nidhi


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि साल के शुरुआती दिनों में जारी होने वाली है. हालांकि, इस बीच भूलेखों के सत्यापन में तेजी कर दी गई है, जिसमें नए-नए खुलासे निकल कर सामने आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में तकरीबन 16 हजार लोग ऐसे हैं जो अब तक इस योजना का लाभ उठा रहे थे, लेकिन अपात्र हैं. इसमें से बहुत से ऐसे लाभार्थी हैं, जो प्रदेश में रहते ही नहीं हैं.

16 हजार लोगों को पाया गया अपात्र

फिरोजाबाद में शासन के निर्देश पर पीएम किसान योजना के लिए किसानों के खाते की खतौनी और उनके भूमि के प्रपत्रों की जांच की जा रही है. तहसील स्तर पर अधिकारी और कर्मचारी गांव-गांव में जाकर खास तौर पर लाभार्थी किसानों से उनके जमीन के प्रपत्र मांग रहे हैं. जांच में पता चला कि जिले में 16000 से अधिक ऐसे लाभार्थी किसान पाए गए हैं, जिनके पास कृषि योग्य भूमि ही नहीं है. बहुत सारे ऐसे किसान लाभार्थी मिले जो प्रदेश में रहते ही नहीं है. कई लाभार्थी तो महाराष्ट्र और दिल्ली रह रहे हैं.

12457 पात्र किसानों के अभिलेखों की अभी जांच बाकी है

उप कृषि निदेशक हरनाम सिंह कहते हैं कि शिकायतों के आधार पर जांच की गई तो फिरोजाबाद जिले की सभी 5 तहसील में तकरीबन 16000 लोग अपात्र मिले हैं. इन सभी को 13वीं किस्त से वंचित रखा जाएगा. वर्तमान में जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र किसान 243673 हैं. दस्तावेजो में सही पाए गए किसानों की संख्या 207828 है. 16000 किसान अपात्र पाए गए हैं. 12457 पात्र किसानों के अभिलेखों की अभी जांच बाकी है.

सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाती है

किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2019 में किसानों को किसान सम्मान निधि की योजना शुरू की थी. इसके तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की राशि हर चार महीने के अंतराल में तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके भेजी जाती है.