मोती की खेती कर देगी मालामाल, सिर्फ 25 हजार निवेश कर करें 3 लाख महीना कमाई वाला बिजनेस, जानिए फुल डीटेल्स

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

मोती की खेती कर देगी मालामाल, सिर्फ 25 हजार निवेश कर करें 3 लाख महीना कमाई वाला बिजनेस, जानिए फुल डीटेल्स

pic


आप ने जरुर सुना होगा कि पर्ल के बारे में अभी तक आप जरुर इसके गहनों देखें हैं। क्या आप को पर्ल की फार्मिंग के का ख्याल आया है। आज के समय में कई लोग इस पर्ल की फार्मिंग से मालामाल हो रहे हैं, जिससे लोगों को कही जाने की जरुरत नहीं पड़ती है बता दें कि मोती से बहुत खूबसूत आभूषण बनाए जाते हैं, जिसकी वजह से बाजार में इसकी कीमत बहुत हाई है। तो चलिए यहां पर जानते हैं कैसे शुरु करें पर्ल की फार्मिंग…

दरअसल आप को बता दें कि मोती की खेती (Pearl farming) काफी दिलचस्प कारोबार है।  वही  पिछले कुछ साल में इस पर फोकस बढ़ा है। गुजरात के इलाकों में इसकी खेती से कई किसान लखपति बन चुके हैं। देश के कई राज्यों मे इसका अच्छा स्कोप है। पर्ल की फार्मिंग से लोग लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं।

यदि आपको अच्छी कमाई चाहिए तो मोती की खेती में शुरु कर सकते हैं। पहले करीब 25,000 हजार रुपए का निवेश करके इसकी खेती आरंभ की जा सकती है। कई लोग मोती की खेती करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. इतना ही नहीं, इस तरह की खेती या काम शुरू करने के लिए सरकार भी आर्थिक मदद करती है।


कैसे करें Pearl farming

मोती की खेती (Pearl farming) के लिए एक तालाब की जरूरत होगी। आप मोती की खेती लगभग 500 वर्गफीट के एक तालाब से भी शुरू कर सकते हैं. बहुत लोग घरों में गड्ढे खुदवाकर मोती की खेती कर रहे हैं. अगर 500 वर्गफीट का तालाब है तो उसमें 100 सीप डालकर मोती की खेती शुरू कर सकते हैं। मोती की खेती के लिए राज्य स्तर पर ट्रेनिंग भी दी जाती है। वही आपकी इन्वेस्टमेंट पर सरकार से 50 फीसदी तक सब्सिडी मिल सकती है।

कहां से लें Pearl farming की ट्रेनिंग 

आप को बता दें कि जैसे हर काम को शुरु करते हैं तो ट्रेनिंग की जरुरत पड़ती है, ठीक इसी प्रकार से Pearl farming करने पर ट्रेनिंग जरुरत होती है।  प्रशिक्षण के लिए आप इंडियन काउंसिल फॉर एग्रीकल्‍चर रिसर्च के तहत एक नया विंग बनाया गया है। इस विंग का नाम सीफा यानी सेंट्रल इंस्‍टीट्यूट ऑफ फ्रेश वॉटर एक्‍वाकल्‍चर है. यहां मोती की खेती के लिए 15 दिनों की ट्रेनिंग दी जाती है।


सेंट्रल इंस्‍टीट्यूट ऑफ फ्रेश वॉटर एक्‍वाकल्‍चर, भुवनेश्‍वर, ओडिशा या Central Institute of Freshwater Aquaculture की वेबसाइट पर विजिट करें।
इसके अलावा आप भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद यानी Indian Council of Agricultural Research में भी संपर्क कर सकते हैं, यहां सपर्क करने के लिए 91-11-25843301 पर डायल करें
 इतनी होगी Pearl farming  से कमाई 


बता दें कि जानकार बताते हैं कि एक सीप को तैयार करने में करीब 25 से 35 रुपए का खर्च आता है। वहीं, एक सीप से 2 मोती तैयार होते हैं। एक मोती की कीमत 120 रुपए के आसपास होती है। अगर क्वॉलिटी अच्छी हुई तो 200 रुपए तक भी मिल सकते हैं।

एक एकड़ के तालाब में 25 हजार सीप डाल जा सकते हैं। इस पर आपका निवेश करीब 8 लाख रुपए का होगा। वही 50 फीसदी तक सीप भी अगर ठीक निकलते हैं और उन्हें मार्केट में लाया जाता है तो आसानी से 30 लाख रुपए तक की सालाना कमाई हो सकती है।