लोगों की होगी बंपर कमाई! सरकार PPF, SSY जैसी स्कीम में बढ़ाने जा रही ब्याज दर

देश में लाखों लोग सरकारी सेविग स्कीम में निवेश करते हैं, जिससे लाइफ में अपनी जरुरत को पूरा किया जा सके हैं। वही सरकार इस सेविंग स्कीम में लोगों को अच्छा खासा ब्याज देती है, जिससे ज्यादा से ज्यादा इसका फायदा उठा सकें।
अगर आप भी पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ), सुकन्या समृद्धि योजना और सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम जैसी योजनाओं में आप भी निवेश करते हैं तो आप को जल्द ही अच्छी खबर मिलने वाली है।
आप को बता दें कि सरकार हर तीन माह पर स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दर पर समीक्षा करती है। हालांकि, बीते करीब 27 माह से ब्याज दर में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है और यह स्थिर है। अब उम्मीद है कि यह सूखा खत्म होगा।
पब्लिक प्रॉविडेंड फंड (PPF) और सुकन्या समृद्धि जैसी छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वाले निवेशकों को अक्टूबर में बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। हाल के खबरों में बताया जा रहा है, कि अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर में बढ़ोतरी की जा सकती है।
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार हर तीन माह पर छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर पर समीक्षा करती है। हालांकि, बीते करीब 27 माह से ब्याज दर में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है और यह स्थिर है। पिछली बार अप्रैल-जून 2020 तिमाही के दौरान ब्याज दरों में संशोधित किया गया था।
देखें कितनी हो सतकी है बढ़ोतरी :
आप को बता दें कि सरकारी सिक्योरिटीज (G-sec) यील्ड बढ़ने की वजह से ब्याज दर में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है। सरकार के ये वो बॉन्ड होते हैं, जिनके रिटर्न के आधार पर ब्याज दरों में इजाफा या कटौती की जाती है।
वर्तमान में, पीपीएफ की ब्याज दर 7.1 प्रतिशत है जबकि सरकारी सिक्योरिटीज यील्ड पहले ही 7.3 प्रतिशत को पार कर चुकी है।
यहां जानिए अभी क्या है ब्याज दरें :
- पब्लिक प्रॉविडेंड फंड (PPF) – 7.1 फीसदी
- सुकन्या समृद्धि योजना -7.6 फीसदी
- नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)- 6.8 फीसदी
- वन ईयर टर्म डिपॉजिट स्कीम -5.5 फीसदी
- सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSC)- 7.4 फीसदी
- 5 साल की आरडी- 5.8 फीसदी
- सेविंग डिपॉजिट ब्याज दर- 4 फीसदी
- टर्म डिपॉजिट 1 से 5 साल तक ब्याज दर- 5.5-6.7 फीसदी