जबरदस्त ऐप से दो पहिया वाहन की बैटरी को जल्द करें चार्ज, जानिए धांसू तरीका

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

जबरदस्त ऐप से दो पहिया वाहन की बैटरी को जल्द करें चार्ज, जानिए धांसू तरीका

pic


भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड और ब्रिटेन की बेहतरीन एनर्जी कंपनी बीपी ने हाल ही में एक ज्वाइंट वेंचर शुरू किया है। इस ज्वाइंट वेंचर को जियो-बीपी (Jio-BP) का नाम दिया गया है। इस जॉइंट वेंचर के तहत देश की सभी दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों (two-wheeler EV) के और लोगों की सुविधा लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और बैटरी स्वैपिंग का एक आसान हल निकाला जाएगा।


इस पहल को बढ़ावा देने के लिए इन दोनों ही कम्पनियों ने मशहूर दो पहिया निर्माता कंपनी, हीरो इलेक्ट्रिक के साथ अपनी पार्टनरशिप का ऐलान कर दिया है। इस पार्टनर्शिप के तहत हीरो इलेक्ट्रिक के सभी उपभोक्ताओं को Jio-bp द्वारा चार्जिंग और स्वैपिंग नेटवर्क की पूरी सुविधा दी जा सकती है।

हालांकि यह सुविधा बाकि के वाहनों को भी दी जा सकती है। कंपनी की इस पहल के तहत लोगों को उन के निकटतम चार्जिंग स्टेशन को ढूंढने में आसानी होगी।

ऐप से सर्च कर पाएंगे चार्जिंग स्टेशन

जियो-बीपी द्वारा शुरु की जाने वाली इस पहल के बाद आप के लिए अपने आस पास के चार्जिंग स्टेशन के बारे में पता लगाना काफी ज़्यादा आसान हो जाएगा। कंपनी ग्राहकों की सुविधा के लिए एक एप लॉंच करेगी जिस का नाम जियो-बीपी पल्स ऐप होगा और इस एप के प्रयोग से ग्राहक आसानी से अपने नज़दीकी स्टेशन को सर्च कर पाएंगे।


इस के साथ साथ ही जियो-बीपी एक ऐसा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इकोसिस्टम भी बना रहा है जो कि ईवी वैल्यू चेन में हर किसी के लिए अच्छा साबित हो सकता है। आप को बता दें कि, अब तक पुरे देश भर में हीरो इलेक्ट्रिक के पास देश भर 750से अधिक आउटलेट मौजूद हैं, साथ ही ईवीएस पर व्यापक चार्जिग नेटवर्क और प्रशिक्षित रोडसाइड मैकेनिक्स भी हैं।

देश के ऑटो बाजार में इस ऐप को बढ़िया रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है, जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह भी दिख रहा है।