ब्रेजा वेरिएंट की ताबड़तोड़ बिक्री जारी, बुकिंग ने तोड़े सब रिकॉर्ड, कीमत मात्र बस इतने रुपये

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

ब्रेजा वेरिएंट की ताबड़तोड़ बिक्री जारी, बुकिंग ने तोड़े सब रिकॉर्ड, कीमत मात्र बस इतने रुपये

pic


कोरोना वायरस संक्रमण काल के बाद तमाम कंपनियां अपनी बिक्री को रफ्तार देने के लिए नए-नए ऑफर्स के साथ गाड़ियों की लॉन्चिंग कर रही हैं। कंपनियों को ऑटो बाजार में ग्राहकों का रिस्पॉन्स भी अच्छा मिल रहा है।

अगर आप चौपहिया वाहन की खरीदारी करना चाहते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है। देश की सबसे धांसू कंपनी मारुति सुजुकी ने जून सेकेंड जनरेशन ब्रेजा को बाजार में लॉन्च किया गया था।

जिसे लोगों का बड़े स्तर पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ब्रेजा ने बिक्री में एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। लॉन्चिंग के सिर्फ एक महीने बाद ही अगस्त में कंपनी ने अपनी 15,193 यूनिट्सस को बेचकर इतिहास बना दिया है।

इतने कम समय में बिकने वाली पहली एसयूवी बन गई है। एक मीडिया ग्रुप से बात करते हुए, MSI के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी को नई 2022 मारुति ब्रेजा के लिए अब तक 1 लाख से ज्यादा की बुकिंग प्राप्त हुई हैं।

जानिए अलग-अलग वेरिएंट की कीमत :

आपको किसी भी गाड़ी की खरीदारी करने से पहले शोरूम से लेने की कीमत जान लेना जरूरी होता है। यह एसयूवी चार ट्रिम्स LXi, VXi, ZXi, ZXi+ के साथ आती है। इसमें 1.5L K15C पेट्रोल इंजन है, जो 103bhp की पीक पावर और 137Nm का टार्क पैदा करता है।


इसके मैनुअल वेरिएंट के दाम 7.99 लाख रुपये से 12.46 लाख रुपये तक है। इसके साथ ही इसके पांच ऑटोमैटिक वेरिएंट VXi, ZXi, ZXi डुअल-टोन, ZXi+ और ZXi+ डुअल-टोन भी है, जिनकी कीमत क्रमश: 10.96 लाख रुपये, 12.36 लाख रुपये, 12.52 लाख रुपये, 13.80 लाख रुपये और 13.96 लाख रुपये है।

जानिए कब लॉन्च होगी मारुति ब्रेजा :

मारुति सुजुकी ने हाल ही में मारुति ब्रेजा के सीएनजी मॉडल के कुछ समय बाद लॉन्च करने की बात भी कही है। इसके अलावा मारुति सितंबर 2022 के आखिर तक ऑल-न्यू मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा मिड-साइज एसयूवी भी लॉन्च करने वाली है।


यह कंपनी का पहला हाइब्रिड मॉडल होगा जिसे टोयोटा के साथ को-डेवलप किया गया है। इस गाड़ी में अपने डिजाइन, फीचर्स और पावरट्रेन टोयोटा अर्बन क्रूजर हायरडर एसयूवी से काफी हद तक मेल खाते है।

हालांकि, दोनों मॉडल अलग दिखते हैं। ग्रैंड विटारा सुजुकी के ग्लोबल-सी प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा।