Ration Card: राशन कार्डधारकों के निकल आएं आंसू, अब गेंहू और चावल के साथ 20,000 रुपये की योजना पर भी लगा ताला

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Ration Card: राशन कार्डधारकों के निकल आएं आंसू, अब गेंहू और चावल के साथ 20,000 रुपये की योजना पर भी लगा ताला

pic


पिछले दो साल से राशन कार्डधारकों के ऊपर केंद्र व राज्य सरकारें फिदा हो रही हैं, जिससे गरीबों को बड़े स्तर पर लाभ दिया जा रहा है। मोदी सरकार ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत लोगों को बड़ा लाभ देने का काम किया है।

इस बीच अगर आपका राशन कार्ड बना हुआ है और आप यूपी के निवासी हैं तो फिर यह खबर ध्यान से पढ़ें, क्योंकि सरकार ने अब इन लोगों को बड़ा झटका दे दिया है।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राशन कार्ड धारकों का गल्ला बंद करने के साथ-साथ बेटियों की शादी पर अनुदान राशि बंद करने का ऐलान कर दिया है। इस योजना को बंद करने के लिए शासन स्तर पर मंजूरी भी मिल गई है। सिंतबर बाद फ्री राशन की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी।

इसके बाद राशन कार्डधारकों को गेंहू, चावल और दाल लेने के लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे। दूसरी ओर थोड़ी राहत की बात यह है कि सामूहिक विवाह योजना अभी चलती रहेगी, जिसके तहत दूल्हा, दुल्हन को 51 रुपये दिए जाते हैं।

वेबसाइट्स से हाटने का दिया आदेश :

उत्तर प्रदेश सरकार में विशेष सचिव रजनीश चंद्र की ओर से समाज कल्याण निदेशक राकेश कुमार को भेजे गए पत्र में योजना को बंद करने को लेकर फैसला लिया था।

पत्र के माध्यम से उन्होंने अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग की गरीब बेटियों की शादी के ल‍िए म‍िलने वाली अनुदान की व्यवस्था को वेबसाइट से हटाने का आदेश दिया था।


जानिए कब किया गया अंतिम आवेदन :

ऐसे में उम्‍मीद है क‍ि सरकार की इस योजना का जल्‍द पोर्टल के जर‍िये आवेदन बंद कर दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत चालू व‍ित्‍त वर्ष में अंत‍िम आवेदन 26 अगस्‍त को क‍िया गया है।

मौजूदा व‍ित्‍त वर्ष में अब तक कुल 776 फॉर्म ही भरे गए हैं। इससे पहले सरकार की ओर से बंद की गई फ्री राशन योजना से भी 15 करोड़ लोगों को झटका लगा था।

इतने रुपये मिलेगा चावल और गेंहू :

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से मुफ्त राशन योजना बंद क‍िए जाने के बाद कार्ड धारकों को गेहूं के ल‍िए 2 रुपये प्रति किलो और चावल के ल‍िए 3 रुपये प्रति किलो की दर से हिसाब करना पड़ेगा।

इस योजना को जुलाई से लागू क‍िए जाने का प्रावधान है। यूपी में राशन व‍ितरण दो महीने देरी से चल रहा है। यूपी में फ‍िलहाल 3.59 करोड़ राशन कार्ड धारक हैं, जिसका 15 करोड़ लोगों पर असर पड़ना तय माना जा रहा है।