Renault Kwid Electric : इलेक्ट्रिक वेरिएंट में एंट्री करेगी रेनॉल्ट क्विड

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Renault Kwid Electric : इलेक्ट्रिक वेरिएंट में एंट्री करेगी रेनॉल्ट क्विड

Renault Kwid Electric


भारत में 1 अप्रैल से न्यू रियल ड्राइविंग एमिशन (आरडीई) लागू होने जा रहा है। जिसके चलते कंपनी जल्द ही Renault कार को बंद कर इलेक्ट्रिक वेरियंट में लॉन्च करेगी। टाटा की किस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला टाटा पंच से होगा। इस कार में क्या कुछ होगा खास इसके बारे में हम आगे जानकारी देने जा रहे हैं। Renault चीन में पहले से ही अपनी Kwid कार का इलेक्ट्रिक वेरिएंट बेच रही है। 'सिटी K-ZE' नाम से कंपनी इस कार को फ्रांस भी एक्सपोर्ट करती है। वहीं इस वेरिएंट का नाम 'डेसिया स्प्रिंग' है। चीन और फ्रांस में बिकने वाली यह इलेक्ट्रिक कार 230 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है।

कब तक आएगी और किससे मुकाबला करेगी?

भारत में Renault अपनी इलेक्ट्रिक वेरिएंट कार को 2024 तक पेश कर सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला Tata की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार Tata Punch से होगा।

रेनॉल्ट कार इलेक्ट्रिक कीमत

Renault Car Electric की चीन और फ्रांस के ऑटो मार्केट में कीमत करीब 10,000 रुपये है। 18 लाख। भारतीय कार बाजार में इसे किस कीमत पर बेचा जाएगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, कंपनी अपनी इस कार को दूसरी कारों की तरह किफायती रेंज में भारत में पेश कर सकती है।

रेनो कारों की बिक्री में गिरावट

भारत में Renault अपनी हैचबैक कार Kwid, SUV कार Kiger और देश की सबसे सस्ती 7 सीटर MPV कार Triber बेचती है। लेकिन पिछले साल (2022) रेनो कारों की बिक्री में 9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, कंपनी के मार्केट शेयर में भी 2 फीसदी का इजाफा हुआ है।

ऑल्टो को पेट्रोल वेरिएंट में टक्कर देता है

रेनो की कारें भारतीय ऑटो बाजार में दूसरी कंपनियों को कड़ी टक्कर देती हैं। भारत में Renault की Kwid का मुकाबला Maruti की Alto कार से है, जबकि Renault की 7-सीटर MPV कार Renault Triber देश की सबसे सस्ती 7-सीटर MPV कार है।