Skoda भी लाई अपनी Electric SUV, सिंगल चार्ज में देगी 500 Km का रेंज, जानें पूरी डिटेल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Skoda भी लाई अपनी Electric SUV, सिंगल चार्ज में देगी 500 Km का रेंज, जानें पूरी डिटेल

Skoda Enyaq EV


Skoda Enyaq EV: भारतीय सड़कों पर आपने स्कोडा की कुशक और ऑक्टेविया को देखा होगा। ये कंपनी की बेस्ट कारों में से एक है। जर्मनी की ऑटोमेकर कंपनी अपनी दमदार गाड़ियों के लिए जानी जाती है। अब जब पूरी दुनिया इलेक्ट्रिक कार पर शिफ्ट हो रही है,ऐसे में स्कोडा भी अपनी पारंपरिक गाड़ियों को छोड़ इलेक्ट्रिक कार बनाने में जुट गई है।

हाल ही में कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Enyaq को लॉन्च किया है, जो एक एसयूवी है। स्कोडा की एसयूवी हमेशा से ही भारतीयों को पसंद आती रही है। अब कंपनी की तरफ से आएगी इसमें इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी काफी जिज्ञासा से देखा जा रहा है।

Skoda Enyaq SUV की डिटेल

स्कोडा की तरफ से आने वाली है Enyaq EV 500 किलोमीटर का रेंज देती है। इसकी खास बात यह है इसे महज आधे घंटे में ही 80% तक चार्ज किया जा सकता है। स्पीड में भी यह कई एसयूवी को मात देती है।

स्कोडा इंडिया इलेक्ट्रिक एसयूवी की टॉप स्पीड 278 किलोमीटर प्रति घंटे की है। वह महज 6.5 सेकंड में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

कंपनी ने प्रीमियम डिजाइन के साथ लग्जरी इंटीरियर भी दिया है। इसमें 585 लीटर का बूट स्पेस के साथ पीछे वाली सीट पर कई कस्टमाइज करने के लिए बटन दिए हैं। आप चाहे तो इस कार पर सोते हुए लंबे सफर का मजा ले सकते हैं।

इस गाड़ी में आधुनिक फीचर्स के साथ लेदर सीट्स दिए गए हैं। इसमें आपको डिजिटल कॉकपिट देखने को मिलेगा जिसमें बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च करते हैं स्कोडा ने इसकी कीमत की घोषणा भी कर दी है।

लेकिन जब यह भारत में लॉन्च होगी तो इसकी कीमत 41 से 45 लाख रुपए के बीच रहने वाली है। यह एक लग्जरियस एसयूवी है इसलिए इसमें आपको वह सभी प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे जो मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू की गाड़ियों में आते है।