Sone Ka Taza Bhav: पहली बार सोने में हुई तगड़ी गिरावट, 22 से 24 कैरेट वाला गोल्ड बस इतने रुपये में खरीदें

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Sone Ka Taza Bhav: पहली बार सोने में हुई तगड़ी गिरावट, 22 से 24 कैरेट वाला गोल्ड बस इतने रुपये में खरीदें

gold


देशभर में अब सोना-चांदी के रेट में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिसे लेकर ग्राहकों के चेहरे पर काफी पशोपेश की स्थिति बनी हुई है। अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है। आप आराम से 5,500 रुपये सस्ते में खरीदारी कर सपना साकार कर सकते हैं।

अगर आपने यह मौका गंवाया दिया तो फिर पछताना पड़ सकता है। वायदा बाजार के जानकारों के मुताबिक, आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

सोने के भाव में हुआ उछाल

भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार सोने के रेट में 311 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से उछाल देखने को मिला, जबकि चांदी का भाव 679 रुपये प्रति किलो पर दर्ज किया गया। इसके बाद सोना फिलहाल 52800 रुपये प्रति किलो और चांदी 62400 रुपये के करीब ट्रेंड करता दिखाई दिया।

वहीं चांदी 679 रुपये प्रति किलो की दर से महंगी हुई, जो 62,379 रुपये प्रति किलो के स्तर पर दर्ज की गई। बीते दिनों बुधवार को चांदी 149 रुपये सस्ती होकर 61700 रुपये प्रति किलो दर्ज करती दिखाई दी।

इन शहरों में जानिए सोने का भाव

दिल्ली सहित सोने का भाव

22ct Gold: Rs. 48700, 24ct Gold : Rs. 53120

मुंबई

22ct Gold: Rs. 48550, 24ct Gold : Rs. 52970

कोलकाता

22ct Gold: Rs. 48550, 24ct Gold : Rs. 52970

चेन्नई

22ct Gold: Rs. 49310, 24ct Gold : Rs. 53780

हैदराबाद

22ct Gold: Rs. 48550, 24ct Gold : Rs. 52970

बंगलुरु

22ct Gold: Rs. 48600, 24ct Gold : Rs. 53020

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

भारती सर्राफा बाजार में अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों का जानना जरूरी होगा। आईबीजेए की तरफ से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा बाकी सभी दिन रेट जारी किये जाते हैं।

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं।