Startup Tips: स्टार्टअप के लिए फंडिंग में नहीं होगी दिक्कत, यहाँ जानकारी देखकर मिलेगा फायदा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Startup Tips: स्टार्टअप के लिए फंडिंग में नहीं होगी दिक्कत, यहाँ जानकारी देखकर मिलेगा फायदा

pic


कई ऐसे आइडिया होते हैं जिनको शुरु करना तो आसान होता है लेकिन उसका फायदा लेने में काफी परेशानी होती है। या शुरू तो करते हैं लेकिन उसको आगे बढ़ाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ जाता है। फंडिंग मे भी कुछ बातों का ध्यान होता है कि मुनाफा कमाने के लिए बिजनेस को शुरु किया जाता है। आपको ध्यान देना है कि निवेशकों को फायदा किस तरह मिल सकता है।

प्री-सीड स्टेज

ये ऐसा स्टेज है जो शुरुआत में ही काम आ सकता है। ये एक ऐसा स्टेज रहता है जहाँ पर लोगों को पैसा लगाने में थोड़ी परेशानी होती है क्योंकि यहाँ निवेश के लिए कुछ खास नहीं होता है। स्टेज पर आपके स्टार्टअप के तौर पर कम या अधिक फंड भी मौजूद हो सकता है। अगर आपके पास कॆोई आइडिया है तो उसके इस्तेमाल करने के बाद फायदा ले सकते हैं।

सीड स्टेज के बारे में जानें

इस स्टेज में आप अपने आईडिया को लेकर एक प्रोटोटाइप को बनाना होता है।, और ये समय में आपको फिटमेंट चेक करना जरुरी होता है। यहाँ पर अधिक कस्टर फीडबैक की जरुरत पड़ जाती है।, जिससे कि उसमे जरुरी सुधार कर फायदा ले सकते हैं। या फिर आपको उसको कस्टमर के लिए बेहतर करना होता है । इस स्टेज पर आप क्राउड फंडिंग या एंजेल इन्वेस्टर्स की सहायता लेकर फायदा मिल सकता है। ऐसे बहुत से एंजेल इन्वेस्टर्स ग्रुप्स हैं जो बिज़नस में इक्विटी लेने के बाद इस स्टेज में पैसा लगा सकते हैं।आप इन्क्युबेटर को लेकर कोशिश कर सकते है । जहां फंड्स के अलावा आपको मेंटरिंग, ऑफिस सपोर्ट, लॉन्चिंग सपोर्ट आसानी से मिलना शुरु हो जाता है।

सरकारी स्कीम का ऐसे मिलेगा फायदा

सरकार ने स्टार्टअप इंडिया में कई सारी स्कीम को लाॅन्च किया गया है। जहां आपको आईडिया से सीड स्टेज और आगे के लिए फंड्स, इन्क्युबेटर, मेंटरिंग सपोर्ट का फायदा ले सकते हैं। Startup India Seed Fund Scheme (SISFS) एक ऐसी स्कीम है जो स्टार्टअप्स के लिए मार्केट में एंट्री, प्रॉडक्ट टेस्टिंग, प्रोटोटाइप के लिए सपोर्ट कर फायदा लेती हैथ अपने स्टार्टअप को स्टार्टअप इंडिया में रजिस्टर कर फायदा उठा सकते हैं।