Suzuki के इस स्पोर्टी स्कूटर में मिलता है कार वाला कंफर्ट, साथ ही इसके फीचर्स देख महंगे स्कूटर को जाएंगे भूल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Suzuki के इस स्पोर्टी स्कूटर में मिलता है कार वाला कंफर्ट, साथ ही इसके फीचर्स देख महंगे स्कूटर को जाएंगे भूल

pic


इसमें आपको 125 सीसी का पॉवरफुल इंजन मिलता है जो ज्यादा पावर देने में सक्षम है। इसमें आपको कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इसमें एक बड़ा डिस्प्ले लगा है जिसमें आप फोन की सभी जरूरी डिटेल्स देख सकते हैं।

इस स्कूटर को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन क्रमशः मैटेलिक मैट प्लेटिनम सिल्वर, मैटेलिक रॉयल ब्रॉन्ज और मैटेलिक मैट ब्लैक कलर के साथ बाजार में उतारा है। इसमें आपको ईको परफॉर्मेंस अल्फा (SEP-α) इंजन, इंजन ऑटो स्टॉप और साइलेंट स्टार्टर सिस्टम जैस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Eco Performance Alpha इंजन तकनीक का उपयोग करके स्कूटर रेड लाइट पर ऑटोमैटिकली बंद हो जाती है। इससे फ्यूल इफिशिएंसी बढ़ता है। इसके इंजन को थ्रॉटल करने से इंजन फिर से चालू हो जाता है।

Burgman Street EX स्कूटर का इंजन और पावरट्रेन

कंपनी ने अपनी इस स्कूटर में 125 सीसी का पॉवरफुल इंजन लगाया है। यह इंजन 8.6ps का अधिकतम पावर और 10.0Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसका वजन कंपनी ने 111 किलोग्राम रखा है। इसके फ्यूल टैंक कैपिसिटी की बात करें तो इसमें आपको 5.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।

इस प्रीमियम स्कूटर में कंपनी ने साइलेंट स्टार्टर सिस्टम लगाया है। जिससे स्टार्ट होते समय स्कूटर में बहुत कम आवाज होता है। इसमें आपको 12 इंच के रियर टायर व्हील देखने को मिल जाते हैं।

Burgman Street EX स्कूटर के फीचर्स

इस स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सुजुकी राइड कनेक्ट का फीचर मिलता है। यह ब्लूटूथ-इनेबल डिजिटल कंसोल के साथ आता है। इसका उपयोग करके स्कूटर की स्क्रीन पर ही आप टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल्स, एसएमएस और व्हाट्सएप अलर्ट के साथ मिस्ड कॉल और एसएमएस अलर्ट देख सकते हैं।

इसमें लगे डिजिटल कंसोल में ओवर स्पीड वार्निंग, फोन बैटरी लेवल और लोकेशन तक पहुंचने में लगने वाले समय की जानकारी भी आपको मिल जाती है।