TVS Apache sports bike सड़क पर गर्दा मचाने को है तैयार, जाने इसके बेहतरीन फीचर्स

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

TVS Apache sports bike सड़क पर गर्दा मचाने को है तैयार, जाने इसके बेहतरीन फीचर्स

pic


इस बाइक में कुछ नए फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स को भी जोड़ा गया है. बता दें कि इस TVS Bike को कंपनी मैट ब्लैक स्पेशल एडिशन पेंट स्कीम और नए पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी. डिजाइन: इस स्पेशल एडिशन को कुछ कॉस्मैटिक बदलावों के साथ लाया गया है जैसे कि इस बाइक के अलॉय व्हील्स रेड एंड ब्लैक फिनिश के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा आपको बाइक की सीट भी काले और लाल रंग में दिखाई देगी. इस बाइक को नए पैटर्न के साथ उतारा गया है, बता दें कि पहले से मौजूद एलईडी हैंडलेप को अब नए एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप के साथ अपडेट कर दिया गया है.

मैकेनिकल बदलाव: Apache RTR 160 4V के स्पेशल एडिशन में कंपनी ने नया एग्जास्ट दिया है जिसे कंपनी ने Bullpup Exhaust नाम दिया है. इस एग्जास्ट को लेकर कहा जा रहा है कि यह बेहतर साउंड प्रदान करेगा और साथ ही कंपनी ने इसका वजन 1 किलोग्राम कम कर दिया है. साथ ही आपको इस बाइक में एडजस्टेबल ब्रेक और कल्च लीवर जैसे फर्स्ट-इन सेगमेंट फीचर्स देखने को मिलेंगे.

इंजन: आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि टीवीएस ने इंजन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है, इस बाइक में आपको पहले की तरह ही 159.7 सीसी का ऑयल-कूल्ड वाला SOHC इंजन मिलेगा. यह इंजन 9250rpm पर 17.30bhp की पावर और 7250rpm पर 14.73 का टॉर्क जेनरेट करता है. ये बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है.

राइड मोड्स और स्पीड: टीवीएस अपाचे की ये बाइक आपको तीन अलग-अलग राइडिंग मोड्स के साथ मिलेगी, स्पोर्ट, अर्बन और रेन. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि अर्बन और रेन मोड में बाइक की टॉप स्पीड 103kmph है तो वहीं स्पोर्ट मोड में ये बाइक 114kmph की टॉप स्पीड ऑफर करती है.