ज्यादा पैसे देकर भी कार में ले ये 3 फीचर्स, नहीं हुआ तो होगा बहुत नुकसान

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

ज्यादा पैसे देकर भी कार में ले ये 3 फीचर्स, नहीं हुआ तो होगा बहुत नुकसान

pic


आपको बता दें कि किसी भी कार के बेस वेरिएंट और टॉप वेरिएंट में उसका इंजन और गियरबॉक्स के अलावा फीचर्स में बदलाव रहता है। इससे ग्राहक को अपने बजट के हिसाब से कार के वेरिएंट को चुनने में आसानी होती है। अगर कोई ग्राहक बजट को ध्यान में रखकर किसी कार का बेस वेरिएंट खरीदता है तो उसे कई ऐसे फीचर्स नहीं मिलते हैं जो इसके टॉप वेरिएंट में कंपनी उपलब्ध कराती है। आज हम इस रिपोर्ट में तीन ऐसे फीचर्स के बारे में बात करेंगे जिसका कार में होना बहुत आवश्यक है।

भले इन फीचर्स के लिए आपको 50 हजार रुपये एक्स्ट्रा देना पड़े। इन फीचर्स के कार में होने से आपको बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है। वहीं बिना इन फीचर्स के कार को ड्राइव करना बहुत मुश्किल हो जाता है। आइए जानते हैं उन फीचर्स के बारे में

पहला फीचर है क्रूज कंट्रोल

अगर आपको लांग ड्राइव पर जाना पसंद है तो इस फीचर से आपका लांग ड्राइव बहुत आसान और आरामदायक बन जाता है। इस फीचर की मदद से सिर्फ एक बटन दबाकर कार के स्पीड को सेट किया जा सकता है। इसके बाद बिना रेस पैडल दबाए भी कार उसी स्पीड पर चलती रहती है। इस फीचर का उपयोग आमतौर पर लोग हाईवे पर करते हैं।

दूसरा फीचर है स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल

स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल (Steering Mounted Controls) फीचर भी कार में होने से ड्राइविंग एक्सपीरियंस बहुत शानदार हो जाता है। इसमें आपको स्टीयरिंग पर आपको बटन्स मिल जाते हैं जिसकी मदद से म्यूजिक सिस्टम की आवाज कम/ज्यादा करने जैसे कई काम बहुत ही आसानी से किए जा सकते हैं। इससे कार चलाते समय बिना सड़क से ध्यान हटाए हुए भी म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं।

तीसरा फीचर है रियर वाइपर

कारों की रियर विंडस्क्रीन पर अक्सर धूल बैठ जाने से आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं बारिश और सर्दियों के मौसम में इसपर धुंध की भी एक परत बन जाती है। ऐसे में रियर वाइपर की मदद से इसे बहुत ही आसानी से साफ किया जा सकता है।