Tata Nexon नहीं रही नंबर 1 एसयूवी, Maruti के इस एसयूवी को मिला बेस्ट सेलिंग का ताज

Maruti Brezza : मारुति सुजुकी ने अपने एसयूवी लाइनअप को बढ़ाते हुए हाल ही में नई ब्रेजा (Maruti Brezza) को लांच किया था। इसे 7.99 लाख की शुरुआती कीमत पर लांच किया गया था। अब उसके लांच होने के सिर्फ 1 महीने में ही कुल 15193 यूनिट को बेच दिया गया है।
इस नंबर के साथ मारुति ब्रेजा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है। कई महीनों से यह किताब टाटा नेक्सन (Tata Nexon) के नाम था। लेकिन अब मारुति ने इस पर अपना कब्जा कर लिया है।
वैसे बता दे नेक्सॉन ब्रेजा से कुछ ही कम बिकी है। जहां ब्रेजा के कुल 15193 यूनिट्स को बेचा गया है।व हीं नेक्सॉन के कुल 15085 यूनिट को बेचा गया है। इसके अलावा आपको बता दें कि लोग काफी तादाद में ब्रेजा की बुकिंग करवा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो अभी तक इस कार को कुल एक लाख से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।
Maruti Brezza की कीमत :
भारतीय बाजार में मारुति ब्रेजा की चार वेरिएंट आते हैं। जिसमें मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। इसमें आपको 1.5 लीटर का K15C पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 103 बीएचपी का पावर और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
ब्रेजा के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 7.99 लाख रुपए से शुरू होकर 12.46 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा ब्रेजा के पांच ऑटोमेटिक वैरीअंट भी उपलब्ध है। इन ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 10.96 लाख से शुरू होकर 13.96 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।
कंपनी के द्वारा बहुत पहले यह बता दिया गया था कि इस एसयूवी का सीएनजी वेरिएंट भी बाजार में उपलब्ध होगा। इसमें आपको पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। पेट्रोल के मुकाबले इसका सीएनजी वेरिएंट ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट होने वाला है।
लेकिन सीएनजी मॉडल में आपको पावर जेनरेशन कम देखने को मिलेगा। अब देखना है कि से कब तक लांच किया जाएगा।