Tata Nexon की हालत होगी खराब, बिलकुल नए फीचर्स और पॉवर्स के साथ आएगी नई Maruti Fronx

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Tata Nexon की हालत होगी खराब, बिलकुल नए फीचर्स और पॉवर्स के साथ आएगी नई Maruti Fronx

Maruti-Suzuki-Fronx


जिसमें मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भी शामिल है। कंपनी ने इस एक्सपो में अपनी नई कूप आधारित एसयूवी मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) को पेश किया है। इसकी बुकिंग भी अब शुरू कर दी गई है। आप इसे 11 हजार के टोकन अमाउंट पर बुक कर सकते हैं।

कंपनी की इस नई एसयूवी का लुक बहुत ही आकर्षक है। अगर आप भी इसे खरीदने की तैयारी कर रहे हैं। तो आज इस रिपोर्ट में हम आपको इसके सभी वेरिएंट के इंजन और उन वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स के बारे में जानकारी देंगे। आपको बता दें कि इसे पांच ट्रिम्स के साथ बाजार में कंपनी ने पेश किया है।

Maruti Suzuki Fronx के पांच ट्रिम्स

जैसा कि हमने बताया कि कंपनी ने अपनी इस नई एसयूवी मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) को पांच ट्रिम्स के साथ बाजार में उतारा है। जिनमें सिग्मा (Sigma), डेल्टा (Delta), डेल्टा प्लस (Delta+), जेटा (Zeta) और अल्फा (Alpha) शामिल हैं।

Maruti Suzuki Fronx का इंजन और पावरट्रेन

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) को कंपनी ने दो इंजन ऑप्शन्स के साथ पेश किया है। जिसमें पहला इंजन तीन सिलेंडर वाला 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल बूस्टरजेट इंजन है। इस इंजन की क्षमता 100 एचपी की अधिकतम पावर और 147.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है।

वहीं इसका दूसरा इंजन चार-सिलेंडर वाला 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 90 एचपी की मैक्सिमम पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इन दोनों इंजन के साथ आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिल जाता है।

Maruti Suzuki Fronx Sigma का इंजन और फीचर्स

इस एसयूवी का पहला ट्रिम सिग्मा है जो इसका बेस वेरिएंट है। इसमें कंपनी 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराती है। इसके साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, स्टील व्हील विद व्हील कवर, डुअल टोन इंटीरियर, फेब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री,

कीलेस एंट्री एंड ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो, 60:40 स्प्लिट रेशो वाली रियर सीट, टिल्ट एडजस्टमेंट फोर स्टीयरिंग, डुअल एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रियर डिफॉगर और ईएसपी जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Maruti Suzuki Fronx Delta का इंजन और फीचर्स

इस एसयूवी का दूसरा ट्रिम डेल्टा है। इसमें कंपनी 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराती है। इसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें क्रोम गार्निश ऑन ग्रिल्स, टर्न इंडिकेटर ऑन विंग मिरर्स, रियर पार्सल ट्रे,

एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्टेंस फीचर, यूएसबी एंड ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ओवर द एयर अपडेट, 4 स्पीकर वाला साउंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर्स और स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Maruti Suzuki Fronx Delta+ का इंजन और फीचर्स

इस एसयूवी का तीसरा ट्रिम डेल्टा प्लस है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटोमेटिक एलईडी हेडलैंप के साथ डीआरएल्स और 16 इंच के अलॉय व्हील मिल जातर हैं।

Maruti Suzuki Fronx Zeta का इंजन और फीचर्स

इस एसयूवी का चौथा ट्रिम जेटा है। इसमें कंपनी 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराती है। इसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें रियर वाशर एंड वाइपर, एलईडी लाइटबार ऑन टेल गेट, क्रोम ट्रिम ऑन इंटीरियर डोर हैंडल, वायरलेस चार्जर, पैडल शिफ्टर्स, टाइल एंड टेलिस्कोपिक एडजस्टमेंट फॉर स्टीयरिंग व्हील,

6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, कलर्ड एमआई डी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, हाइड एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फअरंट सेंटर आर्मरेस्ट, रियर एसी वेंट, फास्ट यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, फ्रंट फुटवेल इलुमिनेशन, सुजुकी कनेक्टेड कार फीचर्स, साइड कर्टन एयरबैग और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Maruti Suzuki Fronx Alpha का इंजन और फीचर्स

इस एसयूवी का पांचवा ट्रिम अल्फा है। इसमें कंपनी 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराती है। इसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, डुअल टोन एक्सटीरियर कलर्स, लेदर रेप वाला स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, हेड अप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।