Tata Nexon अब नहीं रहेगी बेस्ट सेलिंग एसयूवी, लॉन्च होने वाली है Renault Arkana, मिलेगा जबरदस्त पॉवर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Tata Nexon अब नहीं रहेगी बेस्ट सेलिंग एसयूवी, लॉन्च होने वाली है Renault Arkana, मिलेगा जबरदस्त पॉवर

pic


इस लिस्ट में टाटा नेक्सन और हुंडई क्रेटा हमेशा से ही सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बनी हुई है। लेकिन अब उनका यह पायदान खतरे में है क्योंकि रेनॉल्ट जल्द ही अपनी नई एसयूवी Renault Arkana को लॉम्च करेगी। इसे काफी समय से भारतीय सड़कों पर टेस्ट किया जा रहा है और अब लॉन्चिंग बहुत जल्द हो सकती है।

साइज में बड़ी होगी एसयूवी

रेनो इंडिया ने अभी तक अपनी इस नई एसयूवी के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में आई खबरों की माने तो यह गाड़ी 4.5 मीटर से थोड़ी लंबी, 1.8 मीटर चौड़ी और 1.5 मीटर ऊंची होने वाली है। उसका व्हीलबेस 2731 मिलीमीटर का होगा।

एसयूवी होने के नाते इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी काफी अच्छा होने वाला है। फिलहाल लोग मान रहे हैं कि रेनॉल्ट अरकाना कंपनी की पहली एसयूवी डस्टर को रिप्लेस करेगी। इसलिए कंपनी अपनी इस नई एसयूवी में काफी दमदार फीचर्स देने वाली है।

इसमें ऑल एलईडी लाइट्स, लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट डिस्पले, लेदर फिनिश इंटीरियर और सेफ्टी फीचर्स मिलने वाला हैं।

रेनॉल्ट अरकाना को विदेश में पहले से ही बेचा जा रहा है और इसमें 1.3 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है। यह इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस इंजन को मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियर बॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।

यह कंपनी की पहली एसयूवी होगी जिसे कूपे स्टाइल दिया जा सकता है। यह एसयूवी दिखने में बहुत ही स्टाइलिश होने वाली है। साथ ही इसकी कीमत भी 10 लाख से 15 लाख रुपए के बीच होगी।