बच्चों के प्रोजेक्ट्स के लिए पैसे की चिंता को करे टाटा बाय-बाय, हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

बच्चों के प्रोजेक्ट्स के लिए पैसे की चिंता को करे टाटा बाय-बाय, हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये

pic


यदि आपके घर में भी इस वक्त बच्चे स्कूली शिक्षा-दीक्षा प्राप्त कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की साबित हो सकती है। दरअसल, शिक्षा का क्षेत्र अब पहले की तरह नहीं रहा। आज बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य कई चीजें कराई जाती हैं जिसके लिए उन्हें पैसों की जरूरत होती है।


इसमें खेल-कूद, नाच-गाना, कला, डिबेट और अन्य कंपटीशन। यदि आप अभी बच्चों के इस छोटे मोटे खर्चे से निजात पाना चाहते हैं तो इस लेख में हम आपको पोस्ट ऑफिस की एमआईएस स्कीम के बारे में बताने वाले है, जिसमें आप पैसा लगाकर हर महीने इंटरेस्ट के रूप में इसका फायदा ले सकते है।

पोस्ट ऑफिस एमआईएस अकाउंट के कई बेनिफिट है। यह अकाउंट 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के नाम पर खुलवाया जा सकता है। यदि आप अपने बच्चे के नाम पर ये अकाउंट खुलवाते हैं तो हर महीने आपको जो इंटरेस्ट मिलेगा उससे आप बच्चे की ट्यूशन फीस या अन्य खर्च भर सकते हैं।


खाते का नाम है पोस्ट ‘ऑफिस मंथली इनकम स्कीम’ या एमआईएस। इसके तहत इसमें न्यूनतम 1000 रूपये और अधिकतम 4.5 लाख रूपये जमा किए जा सकते हैं। खास बात ये है कि इस समय योजना के तहत ब्याज दर 6.6% है।

अगर बच्चे की उम्र 10 साल से ज्यादा है तो आप उसके नाम से यह अकाउंट खोल सकते हैं और अगर कम है तो उसकी जगह अभिभावक इस अकाउंट को खोल सकते। इस योजना की परिपक्वता अवधि 5 वर्ष है इसके बाद से बंद किया जा सकता है।

यदि आपका बच्चा 10 साल का है और आप उसके नाम 200000 रूपये जमा करत हैं तो मौजूदा 6.6 फ़ीसदी की दर से हर महीने आपका ब्याज 1100 हो जाएगा। 5 साल में यह ब्याज कुल 66000 रूपये हो जाएगा और आखिर में आपको 200000 रूपये का रिटर्न भी मिलेगा। इस तरह आप अपने छोटे बच्चे के लिए हर महीने 1100 रूपये प्राप्त कर सकते है जिसका इस्तेमाल आप उसकी पढ़ाई के लिए कर सकते है।


इस खाते की खासियत ये है कि इसे अकेले या अन्य तीन व्यक्तियों के साथ संयुक्त खाता खोला जा सकता है। अगर आप इस खाते में 3.5 लाख रूपये जमा करते हैं तो आपको मौजूदा दर पर हर महीने 1925 रूपये मिलेंगे।