Tata देगी सबको झटका, ला रही है सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी, कीमत ऐसी की आप भी कहेंगे वाह!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Tata देगी सबको झटका, ला रही है सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी, कीमत ऐसी की आप भी कहेंगे वाह!

punch


यह इस लिए भी क्योंकि कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन कम कीमत में आपको मिल जाते हैं। वहीं कई वाहन निर्माता कंपनियां जैसे हुंडई (Hyundai) और महिंद्रा (Mahindra) ने बजट सेगमेंट में अभी तक कोई इलेक्ट्रिक कार बाजार में नहीं उतारा है। हालांकि महिंद्रा इस महीने अपनी एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है। लेकिन इसकी कीमत 15 लाख रुपये से भी ज्यादा हो सकती है। वहीं हुंडई की अभी बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक कार की कीमत 20 लाख रुपये से भी ज्यादा है।

अब खबर आ रही है कि टाटा मोटर्स जल्द ही बाजार में 10 लाख रुपये के बजट में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है। टाटा मोटर्स की योजना अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो को और स्ट्रांग करने की है। ऐसे में कंपनी अपनी पॉपुलर माइक्रो एसयूवी टाटा पंच (Tata Punch) को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कई रेपिर्ट्स की माने तो इसके प्रोडक्शन को भी कंपनी जून से शुरू कर देगी। आपको बता दें कंपनी ने अपनी इस माइक्रो एसयूवी को 1 साल पहले ही लॉन्च किया था और अबतक इसके 1 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कंपनी कर चुकी है। ऐसे में इसके इलेक्ट्रिक अवतार में आने की खबर से लोग काफी उत्साहित हैं।

नई Tata Punch EV के बैटरी और पावरट्रेन को लेकर अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है की इसमें कंपनी 26kWh और 30.2kWh बैटरी पैक ऑप्शन के साथ लॉन्च करेगी। ऐसे में इस इलेक्ट्रिक कार में आपको 300 किलोमीटर से ज्यादा का ड्राइव रेंज मिल सकता है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार के बाहरी हिस्से में रेगुलर पेट्रोल वर्जन की तुलना में कुछ बदलाव कर सकती है। इसमें कंपनी क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, ट्वीक्ड फ्रंट और रियर बंपर, नए डिजाइन के व्हील और कलर्ड एक्सेंट ऑफर कर सकती है। वहीं इसके इंटीरियर में भी कुछ मामूली बदलाव कंपनी कर सकती है।