वादे के मुताबिक पेश हुई Tata की ये बेहतरीन Electric SUV, Auto Expo में रहा इस CNG कार का जलवा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

वादे के मुताबिक पेश हुई Tata की ये बेहतरीन Electric SUV, Auto Expo में रहा इस CNG कार का जलवा

pic


इन कारों के बीच कंपनी की दो पॉपुलर मॉडल अल्टरोज और पंच के सीएनजी वर्जन को भी पेश किया गया हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से इनके लॉन्चिंग की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन संभवतः इन्हें इसी साल लॉन्च किया जाएगा।

Tata Altroz CNG

टाटा अल्टरोज प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की बेहतरीन कार है। इसका सीधा मुकाबला बलेनो और i20 से होता है। सीएनजी वेरिएंट में 1.2 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ आता है। सीएनजी होने के कारण इसके पॉवर में थोड़ी गिरावट देखी गई है।

यह इंजन 110 बीएचपी का पावर और 140 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि पावर कम होने के साथ इसकी कीमत में 60 से ₹70000 की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इस गाड़ी की ड्राइविंग थोड़ी कठिन होने वाली है क्योंकि इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबिक का विकल्प दिया जाएगा।

Tata Punch CNG

Tata Punch के इलेक्ट्रिक वेरिएंट का इंतजार सभी को था। लेकिन टाटा ने इसके सीएनजी मॉडल।को पेश कर सबको चौका दिया है। इस सीएनजी एसयूवी में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलता है।

इस बार यह इंजन 70 बीएचपी का पावर और 100 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। लेकिन पावर घटने के साथ इसकी माइलेज बढ़ गई है। इस बार यह एसयूवी 30 Km प्रति किलो का माइलेज देने वाली है। इसमें मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलने वाला है।

Tata Punch के मिड वेरिएंट को फैक्ट्री फिटेड सीएनजी के साथ लाया जाने वाला है। इसमें आपको अभी मिल रहे सभी फीचर्स दिए जाएंगे। इसे जल्द ही बाजार में लांच किया जा सकता है। टाटा पंच में स्पेस कम मिलता है लेकिन इसका लुक से इसकी खामियों की भरपाई हो जाती है।