सभी कंपनियों से आगे निकली Tesla, लॉन्च किया 805 Km की रेंज वाला Electric Truck

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

सभी कंपनियों से आगे निकली Tesla, लॉन्च किया 805 Km की रेंज वाला Electric Truck

Tesla Electric Truck


यह इलेक्ट्रिक ट्रक सिर्फ 20 सेकंड में ही 97 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। वही सिंगल चार्ज करने के बाद इस ट्रक को 805 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। टेस्ला की इस पहली इलेक्ट्रिक ट्रक की कीमत 1.21 करोड़ रुपए है।

इस फेमस कंपनी को मिला पहला ट्रक

विश्व के सबसे अमीर आदमी और कंपनी के सीईओ और एलन मस्क में नवादा राज्य के स्पार्क्स में स्थित कंपनी की गीगाफैक्ट्री में एक आयोजन कार्यक्रम रखा था। यहां उन्होंने टेस्ला के इस पहली इलेक्ट्रिक तक की डिलीवरी पेप्सी जैसी बड़ी सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी को किया।

इसके बाद खरीदारों की लिस्ट में वॉलमार्ट और यूपीएस जैसी बड़ी कंपनियां शामिल है। बता दें कि इस ट्रक की डिलीवरी 2019 में शुरू होनी थी लेकिन महामारी के चलते इसमें काफी वक्त लग गया है।

Tesla Electric Truck का विवरण

टेस्ला केस इलेक्ट्रिक ट्रक में जैकनाइफिंग (विदेशों में ट्रक दो भागों में बैठे होते हैं और कभी-कभी यह नियंत्रण से बाहर होकर अचानक ही खतरनाक रूप से एक और झुक जाते हैं) को रोकने के लिए ट्रेक्शन कंट्रोल और बैटरी एफिशिएंसी को बढ़ाने के लिए रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम (इस सिस्टम में ब्रेक लगाने से निकली ज्यादा एनर्जी को स्टोर कर बैटरी को चार्ज किया जाता है) का इस्तेमाल किया गया है।

इसके साथ ही हाइवे पर सीमलेस ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें ऑटोमेटिक क्लच दिया गया है। मस्क ने इस आयोजन में बताया है कि यह ट्रक 36.74 टन का वजन लेकर 807 किलोमीटर यात्रा पूरी की है यानी कि यह एक बहुत ही पावरफुल ट्रक है। टेस्ला के इस इलेक्ट्रिक ट्रक की मांग बहुत ही ज्यादा है और कंपनी इसे धीरे-धीरे पूरा पकड़ लेगी।