50 साल पुरानी SUV के आगे नहीं टिक पाई Thar, मार्केट में आते ही जीत लिया लोगों का दिल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

50 साल पुरानी SUV के आगे नहीं टिक पाई Thar, मार्केट में आते ही जीत लिया लोगों का दिल

pic


मारुति सुजुकी इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2023 में बड़े पैमाने पर सुर्खियां बटोरी हैं. कंपनी ने 12 जनवरी को 5-डोर जिम्नी और फ्रोंक्स कूप एसयूवी से पर्दा उठाया था, जिसके बाद दोनों की बुकिंग शुरू हो गई. मजेदार बात यह है कि सिर्फ 5 दिन में जिम्नी की बुकिंग 5 हजार से ऊपर हो गई है.

इसका वेटिंग पीरियड अब 3 महीने से ऊपर पहुंच गया है. यानि की ग्राहकों को अब लॉन्च होने के बाद डिलीवरी के लिए 3 महीने तक इंतजार करना पड़ेगा. मारुति जिम्नी को महिंद्रा थार (Mahindra Thar) के कॉम्पीटीटर के रूप में देखा जा रहा है, जो भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर ऑफ रोडर SUV है.

5 दरवाजों वाली जिम्नी कंपनी की सबसे प्रतिष्ठित कारों में से एक है और 1970 के दशक से बेची जा रही है. वर्तमान में इसकी चौथी पीढ़ी को भारत में उतारा गया है. यह 2 मॉडल Zeta और Alpha में बेची जाएगी. ये दोनों मॉडल K15B 1.5L पेट्रोल इंजन के साथ आते हैं, जो 103 bhp पावर और 134 Nm का टार्क पैदा करता है.

ये है एसयूवी की खासियत

खास बात यह है कि जिम्नी का इंजन माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से लैस है. एसयूवी की बॉडी काफी मजबूत है और इसमें सुजुकी की ऑल ग्रिप प्रो 4WD तकनीक है. 3-डोर वर्जन की तुलना में इस कार का व्हीलबेस लंबा है.

नई खुली जिम्नी की लंबाई 3,985 मिमी, चौड़ाई 1,645 मिमी और ऊंचाई 1,720 मिमी है. इस ऑफ-रोड पर बेहतर परफॉर्मेंस के हिसाब से डिजाइन किया गया है.

काफी सेफ है एसयूवी

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो एसयूवी में 6 एयरबैग, एक इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल,सीटबेल्ट प्रेटेंसर, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल विंग मिरर, एक रियर डिफॉगर, रिवर्सिंग कैमरा और पावर विंडो शामिल हैं. कंपनी को उम्मीद है कि इस महीने के आखिर तक उसे जिम्नी के लिए 10,000 से ज्यादा बुकिंग मिल सकती हैं.

बेहद शानदार हैं एसयूवी के फीचर्स

इस एसयूवी के टॉप मॉडल Zeta में 7.0 इंच का टचस्क्रीन स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay मिलता है.

दूसरी ओर Alpha मॉडल में ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, 9.0-इंच टचस्क्रीन स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, अर्कामिस साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, फॉग लैंप और वाशर के साथ LED हेडलैंप मिल जाते हैं.