घर में गूंजी बिटिया कि किलकारियां तो फिर चमकी किस्मत, सरकार ऐसे दे रही 74 लाख का फंड बनाने का मौका

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

घर में गूंजी बिटिया कि किलकारियां तो फिर चमकी किस्मत, सरकार ऐसे दे रही 74 लाख का फंड बनाने का मौका

pese


वही यदि आपके घर में किसी बेटी ने जन्म लिया तो फिर आप बहुत ही भाग्यशाली हैं। बेटियों के पढ़ाई और शादी जैसे बड़ें खर्च के लिए सरकार ऐसे 74 लाख का फंड बनाने का मौका दे रही है।

दरअसल आप को बता दें कि केंद्र व राज्य सरकारें इन दिनों बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत तमाम स्कीम चला रही हैं, जिन्हें लोगों का रिस्पॉन्स भी बढ़िया मिल रहा है। जिसमें से सरकारी स्कीम का नाम सुकन्या समृद्धि योजना है।

इस योजना की खास बात ये हैं कि इस योजना में आप 250 रुपए की छोटी सी राशि से लेकर ड़ेढ लाख तक में बेटी के नाम से खाता खुलवा सकते हैं। आप हर माह निर्धारित राशि खाते में जमा करके बेटी की शादी पर लाखों रुपए प्राप्त कर सकते हो। इस योजना पोस्ट ऑफिस और बैंक में जाकर खाता खुलवाया जा सकता है।

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना

केन्द और राज्य सरकार की ओर से देश की बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए कई स्कीम का संचालन किया जा रहा है, जिसमें से सुकन्या समृद्धि योजना चलाई जा रही है। वही इस स्कीम के तहत माता-पिता को बेटियों की शिक्षा और उनकी शादी के लिए सहायता दी जाती है।

इस योजना के तहत आप कम से कम 250 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक जमा करा सकते हैं। मौजूदा समय में 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है।

सुकन्या समृद्धि योजना में ऐसे करें निवेश और पाएं का 74 लाख का फंड

यदि आप इस योजना के तहत खाता खुलवाते हैं तो इस योजना में हर माह 12500 रुपए के हिसाब से हर साल 1.50 लाख रुपए जमा करने होंगे। वही वर्तमान में सुकन्या योजना पर 7.6 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।

अगर ये ब्याज दर बरकरार रहती है और आप 15 साल तक सालाना 1.50 लाख रुपए का निवेश इस योजना में करते हैं तो 21 साल बाद आपको आपकी बेटी के लिए करीब 74,96,270 लाख रुपए से ज्यादा यानि 75 लाख रुपए तक का फंड बन जाएगा।

लोगों के लिए ध्यान देने वाली बात ये हैं कि, इस योजना में आपको केवल 15 साल तक ही सालाना 1.50 लाख रुपए का निवेश करना होता है लेकिन खाता 21 साल बाद मैच्योर होता है।

जरुरी दस्तावेज और कहां खोलें ये खाता

  • बेटी का जन्म प्रमाण-पत्र
  • लडक़ी के माता-पिता या कानूनी अभिभावक के निवास का प्रमाण पत्र, जो पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली या टेलीफोन बिल, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड
  • पैन कार्ड या हाईस्कूल प्रमाण-पत्र
  • वही आप भी अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलना चाहते हैं देश की बैंकों में यह खाता खोल सकते हैं।