मार्केट में स्कोडा की पहली 7 सीटर इलेक्ट्रिक कार की इंन्ट्री, बिग डिस्प्ले, 600KM तक की रेंज जैसी खूबियां देख खरीदने कम मचल जाएगा मन

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

मार्केट में स्कोडा की पहली 7 सीटर इलेक्ट्रिक कार की इंन्ट्री, बिग डिस्प्ले, 600KM तक की रेंज जैसी खूबियां देख खरीदने कम मचल जाएगा मन

pic


दुनियां भर के मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की धूम मची है। इन दिनों हर ऑटो कंपनी ईवी सेगमेंट पर फोकस कर रही है। मार्केट में एक से बढ़कर एक ईवी लॉन्च हो रहे हैं। जिससे लोगों को ईवी खरीदने के लिए कई ऑप्सन मिल गए है।

वही इस मांग को पूरा करने के लिए हर ऑटो मेकर कंपनी अपने ईवी लॉन्च कर रही है। इस कढ़ी में Skoda ने 7 सीटर इलेक्ट्रिक कार Vision 7S को पेश कर दिया है, कंपनी की ये ईवी खास लुक, डिजाइन और फुल फीचर्स लोडेड है।


बता दें कि चेक गणराज्य की वाहन निर्माता स्कोडा (Skoda) ने Skoda Vision 7S को पेश किया है। यह एक कॉन्सेप्ट 7 सीटर इलेक्ट्रिक कार यानि एमपीवी सेगमेंट वाली कार है। खास बात है कि इस इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज में 600 किमी तक की रेंज ऑफर की जाती है। इस गाड़ी के जरिए कंपनी ने अपना नई डिजाइन फिलॉसफी दिखाने की कोशिश की है।

Skoda Vision 7S का लुक और डिजाइन

Skoda Vision 7S  में कंपनी ने पुराने लोगो को भी हटा दिया है,  कार आगे और पीछे T शेप वाले हेडलैंप्स और टेललैंप्स मिलते हैं। इसके डोर हैंडल्स Flush डिजाइन वाले हैं। वही Skoda Vision 7S इंटीरियर में आपको 14।6 इंच का बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। यह डैशबोर्ड के बीच में मौजूद है। इसके साथ टू-स्पोक डिजाइन वाला स्टीयरिंग व्हील, और एक 8.8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल मिलता है।


वही कंपनी का कहना है कि इस कार के पूरे केबिन को रिसाइकल्ड मैटिरियल के जरिए तैयार किया गया है। सीट के पीछे बैकपैक भी दिया गया है, स्मार्टफोन और धातु की वाटर बोतलों जैसी चीजों को लटकाने के लिए चुंबक लगी है।

Skoda Vision 7S  में बैटरी पैक और रेंज

प्रोडक्शन कार के लॉन्च होने पर कई पावरट्रेन विकल्प होंगे, लेकिन कॉन्सेप्ट कार को 89kWh बैटरी के साथ पेश किया गया है। फुल चार्ज में यह 595 किमी से ज्यादा की रेंज देती है।