सबसे ज्यादा सेफ और रेंज वाली Tata Tigor Electric Sedan के फीचर्स सभी कोंकर रहे पीछे

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

सबसे ज्यादा सेफ और रेंज वाली Tata Tigor Electric Sedan के फीचर्स सभी कोंकर रहे पीछे

pic


Tata Tigor Electric Sedan : देश के इलेक्ट्रिक कार बाजार में टाटा मोटर्स ने अपडेटेड टिगोर ईवी (Tata Tigor EV) को पेश किया है। 2023 टिगोर ईवी को चार वेरिएंट क्रमशः XE, XT, XZ+, और XZ+ LUX के साथ बाजार में उतारा गया है।

कंपनी ने इनकी कीमत का खुलासा भी कर दिया है। इस नई इलेक्ट्रिक कार में कंपनी पॉवरफुल बैटरी पैक के साथ ही ज्यादा रेंज ऑफर कर रही है। इसमें आपको कई एडवांस फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे।

2023 Tata Tigor EV के कीमत की जानकारी

इस कार के XE वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये, XT वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये, XZ+ वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 13.49 लाख रुपये और XZ+ LUX वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 13.75 लाख रुपये रखी गई है।

इसमें मिलने वाले फीचर्स को जान लीजिए

कंपनी अपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार में रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हेडलैंप्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स ऑफर करती है। इसके साथ ही इस कार में आपको मल्टी-मोड रीजेन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी- जेडकनेक्ट, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, आईटीपीएमएस और टायर पंचर रिपेयर किट जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।

इसके इंटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं। इसमें आपको एक नया मैग्नेटिक रेड कलर स्कीम भी मिलेगा जो पहले से ही ICE (आईसीई) इंजन वाले टिगोर में कंपनी दे रही है। वहीं इसके इंटीरियर में अब आपको लैदरेट अपहोल्स्ट्री और लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील मिलता है।

Tigor EV में लगा है पॉवरफुल बैटरी पैक

इस कार में कंपनी ने 26 kWh का लिक्विड-कूल्ड IP67-रेटेड बैटरी पैक लगाया है। कंपनी ने इसे पॉवरफुल मोटर के साथ जोड़ा है। इसकी क्षमता 74 बीएचपी की पावर और 170 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है।

इसे एक बार फुल चार्ज करके 315 किलोमीटर की रेंज तक ड्राइव किया जा सकता है। इसके ड्राइव रेंज को पहले के मुकाबले लगभग 9 किलोमीटर बढ़ाया गया है। इसमें आपको ज्यादा स्पीड भी मिल जाएगा।