यूज्ड कार खरीदने वालों के लिए की आ गई मौज! नई रिपोर्ट में हुआ ये बड़ा खुलासा, जानें

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

यूज्ड कार खरीदने वालों के लिए की आ गई मौज! नई रिपोर्ट में हुआ ये बड़ा खुलासा, जानें

pic


नई दिल्ली: भारतीय बाजार ऑटो कंपनियों के लिए एक बड़ा बाजार हैं, जिससे हर कंपनी यहां पर अपने कारों को लॉन्च करना चाहती है, यहीं वजह है ही देश में का ऑटो मार्केट लगातार बढ़ रहा है, वही कार मार्केट में बड़ी जानकारी सामने आई है, हाल ही में रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि यूज्ड यानी सेकंड हैंड कार सेगमेंट तेजी से ग्रो कर रहा है, जिसस कंपनियों की नहीं बल्कि इस काम को कर रहे बिजनेस में खूब बढ़ रहा है।


दरअसल आप को बता दें कि ऑटो मार्केट यूज्ड यानी सेकंड हैंड कार सेगमेंट तेजी से ग्रो कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसरा भारतीय बाजार में सेकंड हैंड या पुरानी कारों का बाजार 2026-27 तक 19.5 प्रतिशत सालाना की दर (सीएजीआर) से बढ़ सकता है। वही इस रिपोर्ट बताया जा रहा है कि सेकंड हैंड कार का बाजार अभी 23 अरब डॉलर का है।

आप को बता दें कि ग्राहकों को कई कंपनियों ऐसे कार को खरीदने और सेल करने सर्विस दे रही है, जिससे ग्राहकों के लिए अच्छी बात है। वही इंडियन ब्लूबुक और दास वेल्टऑटो के सहयोग से तैयार वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सेकंड हैंड कार और बाइक उद्योग की रिपोर्ट के 5वें संस्करण के अनुसार, इस क्षेत्र में कई कारणों से वृद्धि संभव है।


इसमें सट्रिफाइड कारों की उपलब्धता, खर्च योग्य आय के कारण कारों और दोपहिया वाहनों के स्वामित्व के औसत कार्यकाल में कमी, कम समयसीमा के भीतर नए मॉडल उतारना आदि शामिल है।

वही कई कंपनी ने हाल ही में ऐसे बिजनेस को खोला है, जिससे नए मॉडल के लिए अच्छी सर्विस मिल रही है। यहीं वजह है कि रिपोर्ट में ऐसी कारों को बिजनेस ग्राफ बढ़ना दिखाया है।

35 लाख ग्राहकों ने ऐसी कारें

रिपोर्ट के अनुसार, देश में बीते वित्त वर्ष के दौरान 35 लाख से अधिक सेकंड हैंड कारों को बेचा-खरीदा गया। यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2020-21 के रिकॉर्ड आंकड़े से अधिक है। वहीं, इसी अवधि के दौरान वैश्विक स्तर चार करोड़ से अधिक सेकंड हैंड कारों को बेचा गया है।