इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने वाले की हो गई बल्ले-बल्ले! इन ग्राहकों के मिलगें 40 करोड़ रुपये, जानिए कैसे

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने वाले की हो गई बल्ले-बल्ले! इन ग्राहकों के मिलगें 40 करोड़ रुपये, जानिए कैसे

pic


देश और दुनिया में लगातार बढ़ रहें पोलूशन के वजह से सरकारें इलेक्ट्रिक वाहन पर जोर दे रही है। जिससे कई ऑटो मेकर कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में ई-कार, बाइक और स्कूटर को लॉन्च किया है।

वही देश में लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों को तेजी से अपनाए इसके लिए सरकार भी प्रोतसाहन दे रही है। वही केन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें कारोंड़ों रुपए की सब्सिडी के रुप में ईवी मालिक के खाते में भेज रही है।इस कढ़ी में इलेक्ट्रिक वाहन खरीद चुके लोगों के लिए अब खुशखबरी मिलने वाली है।


रिपोर्ट के अनुसार, जल्द ही सरकार इलेक्ट्रिक वाहन खरीद चुके लोगों को 40 करोड़ रुपये देने वाली है। बताया जा रहा है कि इस अनुदान की मद में 40 करोड़ रुपये मिल सकता हैं। जल्द ही इस रकम को इलेक्ट्रिक वाहन खरीद चुके लोगों में बांटा जाएगा।

हालांकि आप को बता दें अगर आप राजस्थान में रहते हैं तो ये फायदा मिलने वाला है। राजस्थान सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए ग्राहकों को अनुदान संबंधी मदद देने की घोषणा की है।। बीते पांच महीने के दौरान राजस्थान में जिन भी ग्राहकों ने इलेक्ट्रिक वाहन खरीद है।

उन्हें सरकारी अनुदान के तहत मदद मिलनी थी। लेकिन अभी तक सरकार की ओर से ये मदद जारी नहीं हुई थी। अब इन वाहनों की खरीद पर मिलने वाले अनुदान का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।, क्योंकि परिवहन विभाग को इस मद में 40 करोड़ रुपये मिले हैं।

वही राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को उनका बकाया अनुदान जल्द ही मिलेगा। परिवहन विभाग ने राज्य सरकार से पिछले पांच महीने में वाहन खरीदने वाले इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को अनुदान देने के लिए सरकार से पैसा मांगा है।


3000 खरीद चुकें हैं ईवी

बताया जा रहा है रि राज्य के 12 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय क्षेत्रों में पिछले वित्त वर्ष में ई-वाहन खरीदने वाले लोगों को अनुदान के रूप में 18 करोड़ रुपये मिले थे।

उन्होंने कहा कि आरटीओ क्षेत्रों के 3,000 वाहन मालिकों को पांच करोड़ रुपये की अनुदान राशि का वितरण किया जाएगा। यह राशि जल्द उन्हें दी जाएगी।